फिल्म प्रोमोशन के लिए मुंबई रेलवे स्टेशन पर पहुंची कंगना रनौत, पैसेंजर के लिए काटे टिकट्स

बॉलीवुड में एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनके निडर व बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि ये किसी भी चीज का डरकर नहीं बल्कि डटकर सामना करती हैं। वैसे आपको बता दें कि आजकल कंगना अपनी फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में है। कंगना अगली फिल्म का नाम भी ‘पंगा’ ही है। इसमें वह कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में हैं जो शादी करके घर गृहस्थी में रम जाती है। हालांकि बाद में वह फिर खेल में वापसी की तैयारी करती है। ‘बरेली की बर्फी’ और ‘निल बटे सन्नाटा’ का निर्देशन कर चुकीं अश्विनी अय्यर तिवारी ने पंगा का निर्देशन किया है।

जी हां अभी हाल ही में कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसने सभी फिल्मों को बीट करते हुए यूट्यूब में नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा है। इसके बाद यह भी बता दें कि अब शूटिंग खत्म होने के बाद ही कंगना इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए जमकर मेहनत कर रही है। तभी तो इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए वीटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर कंगना ने अपने कैरेक्टर की रीक्रिएट किया।आप अगर ध्यान से इन तस्वीरों को देखेंगे तो कंगना ने व्हाइट कलर के सूट-सलवार में दिखाई दी। इस लुक में कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ ही कंगना ने मिनिमल मेकअप, अपने कर्ली हेयर्स को टाईं किया हुआ था। तस्वीरों में वो टिकट देती हुई नज़र आ रही हैं।

आपको बता दें कि फिल्म पंगा में वह एक रेलवे कर्मचारी का किरदार निभा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका जो कि नंबर 5 पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म में कंगना जया निगम के किरदार को निभा रही हैं। जो रेलवे स्टेशन काउंटर पर टिकट इश्यू करने वाली एम्पलॉयी हैं। इस फिल्म में कंगना के पति का किरदार पंजाबी सिंगर जस्सी गिल निभा रहे हैं। इस फिल्म से जस्सी गिल हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

वैसे आपको यह तो समझ आ ही गया होगा कंगना का ये किरदार उनसे काफी मिलता जुलता है, वैसे इस बारे में असल जिंदगी में पंगा लेने से सावधानी बरतने को लेकर कंगना का कहना है कि पंगा लेने से पहले यह ध्यान रखें कि आप जो कहें सच कहें फिर आप कोई भी हों, लोग आपको स्वीकार करने के लिए तैयार होंगे। मगर झूठ को वे नहीं पसंद करते। मैं हमेशा से स्पष्ट रही हूं। कहते हैं कि सच को साबित करने में समय लगता है लेकिन उसे छिपाया नहीं जा सकता है लिहाजा सच बोलें।

मीडिया से बात करते हुए जब उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि ‘पंगा’ की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी जल्द से जल्द उनकी शादी होते हुए देखना चाहती हैं। कंगना ने कहा शादी के लिए अपने बराबर का साथी मिलना मुश्किल है, कंगना ने यह भी कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति के तलाश में हैं जो उनसे ज्यादा बुद्धिमान और टैलंटेड हो। अब जबकि कंगना को अपनी पसंद पता है तो देखना है कि उन्हें उनका मिस्टर राइट कब मिलता है।