राहत की खबर, सरकार द्वारा अब आधार कार्ड की अनिवार्यता की तिथि बढ़कर 31 मार्च होने का अनुमान

लंबे समय से आधार की अनिवार्यता को लेकर चल रही पशोपेस के बाद केंद्र सरकार की तरफ से देश की जनता को राहत वाली खबर आ रही है। बता दे की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब आप अपने आधार कार्ड को 31 मार्च 2018 तक लिंक करा पाएंगे। इस बात की जानकारी केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आधार की अनिवार्यता को लेकर चल रही बहस के दौरान कही जिसके बाद सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर आधार की अनिवार्यता की डेडलाइन जो की इससे पहले दिसम्बर तक ही थी को बढ़ा दिया गया। मगर इसके साथ ही आपको यह भी बता दे की यह बढ़ी हुई समय सीमा केवल उन लोगों के लिए मान्य होगी जिनके पास 31 दिसंबर तक आधार नहीं होगा।

बताना चाहेंगे की इससे पहले अभी तक सरकार की अधिकतर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर 2017 तक आधार कार्ड को लिंक कराना जरूरी था, मगर काफी लंबे समय से देश के नागरिकों में इस बात को लेकर काफी शंका और तमाम तरह के सवाल थे।  शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ के समक्ष महाधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने आधार को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के मामले में जरुरी किए जाने पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि आधार को जरुरी बनाने की अंतिम तिथि अगले वर्ष 31 मार्च तक बढ़ायी जायेगी।

आपको बता दे की आधार को तमाम तरह की सरकारी सुविधाओं को पाने के लिए आधार लिंक करने की तारीख तो बढ़ा दी गयी है मगर इसके साथ ही यह भी साफ किया कि मोबाइल नंबर से आधार लिंक करने की अंतिम तिथि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 6 फरवरी ही रहेगी तथा इसमे कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दे की और किन किन सेवाओं से आपको आधार लिंक कराना होगा।

सबसे ज्यादा जरूरी है आपके पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जिसकी आखरी तारिख 31 दिसंबर 2017 है। बता दी की यदि आपने पैन कार्ड से आधार लिंक नहीं कराया तो आगे से आपको आयकर चुकाने में काफी समस्या आ सकती है। इसके साथ ही आपको अपने बैंक अकाउंट से भी अपने आधार को लिंक करना होगा जिसकी आंतिम तारीख भी 31 दिसंबर 2017 ही है। बताना चाहेंगे की अगर आपका बैंक खाता आपके आधार से तय समय के अंदर लिंक नहीं हुआ तो भविष्य में आपको खाते से किसी भी तरह का लें देने करने में समस्या आ सकती है।