स्कुल प्रोग्राम में ऐश्वर्या की बेटी का साड़ी लुक हो रहा है वायरल, मां से भी आगे निकली आराध्या

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे हैं जिनका नाम अक्सर लोगों की जुबां पर रहता है, हालांकि वो फिल्मों में अब बेहद कम ही नजर आते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके फैंस अभी भी उनकी अदाकारी पर मरते हैं। जिनमें से एक हैं ऐश्वर्या राय, जी हां ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू होने के कारण भी चर्चा में छाई रहती है। बच्चन परिवार एक ऐसा परिवार है जिसका हर एक सदस्य किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहता ही हैं फिर ऐश्वर्या भला पिछे कैसे रह सकती हैं। अब तो ऐश्वर्या के साथ साथ उनकी बेटी के बारे में भी बातें होने लगी है, लेाग कहते हैं कि ये भविष्य की एक बेहतरीन अदाकारा होने वाली हैं।

जी हां और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का बेहद अहम योगदान है, क्योंकि ऐश्वर्या एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ वो बहुत अच्छी वाइफ, बहू और मां भी हैं। अगर उनके मदर डॉटर रिलेशनशिप पर बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में गजब का बैलेंस बना कर चलती हैं और वह कितना भी व्यस्त हों अपनी बेटी आराध्या को पूरा वक्त देती हैं।

जिसकी वजह से लोग उनकी काफी तारीफ करते रहते हैं, चाहे उन्हें आराध्या के साथ विकेशन पर जाना हो या फिर उसकी पढ़ाई पर ध्यान देना हो, ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही अपनी बेटी को अच्छी से अच्छी परवरिश देने के लिए तैयार रहती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बीते शुक्रवार को जब उन्हें एक बार फिर अपने मां होने का फर्ज निभाते हुए देखा गया। ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ धीरू भाई अंबानी स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में देखा गया।

ये बात तो आपको भी पता होगा कि कई सारे मशहूर हस्तियों व सितारों के बच्चे धीरू भाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं। यहां पर इस बार स्कूल में शुक्रवार के दिन एनुअल डे प्रोग्राम रखा गया था। जहां सभी बच्चों ने अपने अपने अंदाज में तैयारियां कर परफॉर्मेंस दी, इस दौरान ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन ने भी एक परफॉर्मेंस दी जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की, और तो और इस परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी। आराध्या ने पीले, लाल और हरे रंग की साड़ी पहनी थी।

खास बात तो यह है कि आराध्या साड़ी में बहुत ही प्यारी नजर आ रही थीं। क्यों न भला इन सबके पीछे उनकी मां ऐश्वर्या का योगदान रहा है।  ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ ही स्कूल पहुंची थीं और बाद में उनके पति अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन भी आराध्या का फंक्शन देखने पहुंचे। आपको यह भी बता दें कि अपनी परफॉर्मेंस में आराध्या बच्चन ने महिला सश्क्तीकरण और सेफ्टी पर बात की। उन्होंने स्टेज पर बहुत ही कॉनफीडेंस के साथ कहा, ‘मैं कन्या हूं। मैं एक सपना हूं, एक नए संसार का सपना। हमने एक नए संसार में अपनी आंखें खोली हैं। एक ऐसा संसार जहां मैं सेफ हूं। मेरी इज्जत हैं, जहां मेरी आवाज को दबाया नहीं जाता। जहां मुझे पढ़ने की आजादी है और जहां इंसानियत की नदी बहती है।