आलिया भट्ट अपने ड्राइवर और नौकरों पर हुईं मेहरबान, उन्हें दिया ऐसा शानदार गिफ्ट जो वो कभी नहीं भूल पाएंगे
आलिया भट्ट ने 15 मार्च को अपना 26वां जन्मदिन मनाया। फिल्म ‘कलंक’ की एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में उनकी फैमिली के साथ-साथ उनके बॉलीवुड के दोस्तों ने भी हिस्सा लिया। उनके जन्मदिन के मौके पर आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने उन्हें एक खूबसूरत गिफ्ट दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ कॉलोराडो की ऐस्पन पहाड़ियों में स्थित्त स्काई रिसोर्ट में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
आलिया भट्ट जितनी खूबसूरत हैं उन्होंन उतना अपना अंदाज दिखाया है। दरअसल, 26 वर्षीय एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने ड्राइवर और हेल्पर को खूबसूरत गिफ्ट दिया। आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन पर अपने ड्राइवर और हेल्पर को मुंबई में अपना घर खरीदने के लिए पैसे दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपने ड्राइवर सुनील और हेल्पर अनमोल को 50 लाख रुपये का चेक दिया है।
आलिया भट्ट से मिले इस चैक से सुनील और अनमोल ने जुहू गल्ली और खान डंडा में अपने लिए वन बीएचके फ्लैट की बुकिंग भी कर ली हैं। सुनील और अनमोल अलिया भट्ट के साथ उस समय से हैं, जब उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। ये दोनों शख्स उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ थे ईयर’ के समय से साथ हैं।आलिया भट्ट के लिए यह साल काफी अच्छा साबित हो रहा हैं। पिछले महीने रणवीर सिंह के साथ आई उनकी फिल्म ‘गल्ली बॉय’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है। इसके साथ-साथ इस साल उनकी दो और बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
इसमें पहली फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘कलंक’ हैं। इसमें आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन ,सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। सोमवार को इस फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ, जिसमें माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट की जुगलबंदी देखने को मिली।
गौरतलब है की संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में सलमान और आलिया की जोड़ी धमाल मचाने को बिल्कुल तैयार है। दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स हैं जो एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आने जा रहे हैं। सलमान और आलिया की इस फिल्म का नाम है ‘इंशाह अल्लाह’ जो एक लव स्टोरी होगी। आलिया ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा खुद ही किया। आलिया ने ट्वीट में लिखा, ‘संजय लीला भंसाली सर और सलमान खान दोनों के साथ काम करना किसी सपने जैसा है। मैं अब इस जर्नी के शुरु होने का और इंतजार नहीं कर सकती ”इंशाह अल्लाह’। सलमान खान ने भी संजय लीला भंसाली और आलिया के साथ फिल्म करने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
‘ट्रिपल आर’ को कर दिया था मना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में आलिया भट्ट ने चर्चित डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ‘ट्रिपल आर’ में काम करने से मना कर दिया था. इस फिल्म को न करने की वजह उन्होंने ये बताई कि इन दिनों उनके पास कई सारी फिल्में हैं और इसी वजह से वो इस फिल्म में काम नहीं कर सकतीं.