आपकी हर मनोकामना हो जाएगी पूरी, बस कर लीजिये यह छोटा सा उपाय

हमारे जीनव में हर रोज किसी ना किसी तरह की कोई समस्या आती ही रहती है जो कभी हमे हद से ज्यादा कर देती है तो कई बार हुमे बहुत कुछ सीखा भी जाती है। बताना चाहेंगे की हमारे तंत्रशास्त्र में ऐसी बहुत सारी बातों का उल्लेख किया गया है जो दिखने में तो काफी ज्यादा सामान्य होता है मगर देखा जाए तो बहुत ही चमत्कारी व असरकारी होती हैं। इन्ही बातों के तहत आज हम आपको कुछ ऐसी एहम चीजों के बारे में बताने जा रहे है जो आमतौर पर तंत्र विद्या में इस्तेमाला की जाती है वह भी अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए। मगर इसके साथ ही आपको यह भी बताना चाहेंगे की यदि आपने इस तंत्र विद्या के इस्तेमाल में किसी भी तरह की चोटी सी भी लापरवाही की तो आपकी परेशानी खत्म हिने की बजाय और भी ज्यादा बढ़  जाएगी।

ऐसा माना जातह है की इन विद्याओं को पूरे विधि-विधान के साथ सही तरह से प्रयोग करने से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है साथ हर मनोकामना भी पूरी होती है, जैसे हर किसी के मन में धन की प्रबल ईक्षा होती है और उसके लिए वो हर संभव प्रयास करता है और इस प्रयास में कभी कभी गलत रास्ते पर भी चला जाता है। मगर हम आपको गलत रास्ता नहीं बताएँगे। सबसे पहले तो आपको बता दे की धनलाभ पाने के लिए किसी शुभ मुहूर्त में 11 छोटे छोटे नारियल लेकर मां लक्ष्मी को चढ़ाना चाहिए और साथ में ऊँ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् मंत्र का पुरे 5 बार जाप करे। बता दे की जप करने के बाद इन छोटे-छोटे नारीयल को किसी साफ लाल कपड़े में लपेट कर अपने घर या फिर कारोबार की तिजोरी में रख दीजिये। बता दे की मात्र 24 घंटो के भीतर इन नारियलों को किसी नदी या तालाब में बहा दे इससे आपके सारे संकट दूर हो जाते है।

इसके अलावा आपको बता दें की यदि आपको अक्सर लोगों की बुरी नजर लग जाती है जिसकी वजह से से भागते रहेंगे। बता दे की ऐसी स्थिति में आपके लिए सबसे बेहतर यह होगा की जीतने भी लोगों की बुरी नज़र से बचाव के लिए सबसे बेहतरीन और घरेलु तरीका यह है की आप काली हल्दी के 9 दानो को धागे में पिरोकर धूप, गूगल और लोबान से पूजा करने के बाद इस माला को पहन लें। बता दे की ऐसा करने से आपका पूरा कमरा रहता है। ऐसा माना जाता है की यदि इस तरह की माला को पहनने से टोने- टोटके व नजर का प्रभाव को भी बहुत ही ज्यादा कम कर देता है।