सलमान के साथ फिल्‍म “हम साथ साथ हैं” में दिख रही ये बच्‍ची हो गई बेहद ही ज्‍यादा खुबसूरत और हॉट, तस्‍वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे आप

आजतक आपने बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारी वाले स्‍टार के बारे में सुना होगा लेकिन वहीं आपको ये भी बता देते हैं कि बॉलीवुड में अभी तक हर साल जिनती भी फिल्‍में आती है वो कहीं न कहीं हर साल कई फिल्मे बनती है जिनमें से कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मों की सफलता का पूरा श्रेय चाइल्ड आर्टिस्ट को जाता है। बॉलीवुड में सालो से बहुत से चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मो में अपने खास रोल की वजह से सालो तक दर्शको के दिलों में अपनी एक खास जगह बना लेते है। समय के साथ साथ बॉलीवुड में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जो अब काफी बड़े हो चुके है और आजकल वो अपने नए लुक की वजह से खासा चर्चा में बने रहते हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड की एक ऐसी हिट फिल्म की चाइल्ड एक्ट्रेस के बारे में जो अब हो गई है काफी बड़ी और दिखने लगी है बेहद खूबसूरत। दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म “हम साथ साथ है” साल की जो कि उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में से एक थी। फिल्म कई बड़े स्टार थे और कुछ बच्चे भी थे आपको याद होगा सलमान की बहन जो संगीता का किरदार निभा रही थी उनके दो बच्चे देखाई थे जो बहुत क्यूट थी जो अब काफी बड़ी और बेहद खूबसूरत दिखने लगी है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस खूबसूरत बच्ची का नाम जोया अफरोज है जोया का जन्म 1994 को हुआ था अब जोया 23 साल की हो चुकी हैं इनकी तस्वीर देखकर आपको यकीन नही हो रहा होगा की ये वो ही बच्ची है। जोया जब फिल्म हम साथ-साथ है में काम किया था तब उनकी महज 6 साल की थी उन्होंने काफी बढ़िया एक्टिंग की थी उन्होंने अपनी एक्टिंग और अपनी क्यूटनेस से सबके दिलो जीता था। बता दें कि उनका जन्म 10 जनवरी 1994 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। बता दें कि जोया ने आर एन शाह हाई स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है।

जोया अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस हैं। वह कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी अपने नाम कर चुकी हैं। जोया साल 2013 में पॉण्ड्स फेमिना मिस इंडिया इंदौर का खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद वह पॉण्ड्स फेमिना मिस इंडिया की सेकंड रनर अप भी रहीं। जोया को पहला ब्रेक 3 साल की उम्र में ही मिल गया था। तब उन्होंने रसना के एड में काम किया था। उन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान भी दिया गया है। जोया आखिरी बार 2014 में आई फिल्म ‘द एक्सपोज’ में हिमेश रेशमिया के साथ नजर आई थीं।

#throwback #indorediaries #blackandwhite #happysoul #smiletolife

A post shared by Zoya Afroz (@zoyaafroz) on

आपको बता दें कि जोया अपने करियर की सबसे पहले साल 1998 में टीवी सीरियल कोरा कागज में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दिखीं। इसके अलावा उन्होंने जय माता दी, हम सात आठ हैं और सोन परी जैसे नाटकों में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया। आजकल जोया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं।

A post shared by Zoya Afroz (@zoyaafroz) on

 

वहीं वो आए दिन अपनी खुबसूरत तस्वीरे अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में डालते रहती है। समय के साथ जोया और भी ज्‍यादा हॉट लगने लगी है।