हफ्ते में एक दिन जरूर लगाएं ये सिंदूर, कभी नहीं होगा पति का दूसरी लड़की से सम्बन्ध

इस दुनिया में बहुत सी महिलाएं ऐसी होती है, जिन्हे अपने पति पर ये शक होता है कि उनके पति का बाहर किसी दूसरी महिला के साथ संबध है. यानि उनका बाहर किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है. अब यूँ तो कई मामलो में ये बात सही भी साबित होती है, लेकिन ये जरुरी नहीं कि हर बार महिला का शक सही हो. बरहलाल कई बार इस गलतफहमी की वजह से पति पत्नी का अटूट रिश्ता तक टूट जाता है. अब जाहिर सी बात है कि अगर पत्नी के मन में एक बार शक बस जाए तो घर में कलह कलेश और लड़ाई झगड़े होना लाजिमी है. जिसके चलते पति पत्नी का रिश्ता भी खराब होने लगता है.

गौरतलब है कि आज के जमाने में न केवल पति बल्कि पत्नी भी बाहर जाकर काम करती है. बरहलाल ऐसे में पति और पत्नी दोनोँ को एक साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिलता. इसके इलावा उनके दिमाग में काम का तनाव भी काफी ज्यादा होता है. जिसके चलते उनके निजी रिश्तो में भी कड़वाहट आने लगती है. ऐसे में समझदार इंसान वही कहलाता है, जो हालातो को समझ कर अपने रिश्ते में आने वाली कमियों को मधुरता से दूर कर सके. जी हां तभी पति पत्नी का रिश्ता कायम रह सकता है.

इसके इलावा कई बार मनोवैज्ञानिक सोच और ज्योतिष उपाय भी आपको इन सबसे बाहर निकलने में मदद करते है. गौरतलब है कि अगर आपको कभी भी ऐसा लगे कि आपके पति का बाहर अफेयर चल रहा है और इस वजह से आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ती जा रही है, तो पूरी निष्ठां और विश्वास के साथ वो शास्त्रीय उपाय करे जो अभी आगे हम आपको बताने वाले है. यक़ीनन इससे न केवल आपके मन को संतुष्टि मिलेगी, बल्कि आपका अपने पति के प्रति प्यार भी बढ़ जाएगा. तो चलिए अब आपको इन उपायों के बारे में विस्तार से बताते है.

१. सिंदूर का उपाय..  इसमें सबसे पहले हम सिंदूर के उपाय की बात करते है. जी हां वही सिंदूर जो हर सुहागन महिला के सुहागिन होने की निशानी होता है. गौरतलब है कि आप किसी भी रविवार को ये उपाय कर सकते है. इस उपाय के अनुसार रात को सोने से पहले चुटकी भर सिंदूर बिस्तर पर उस जगह पर छिड़क दे, जिस तरफ आपके पति सोते है. इसके इलावा आप चाहे तो पति के तकिये के नीचे भी इसे छिड़क सकते है. उसके बाद सुबह स्नान करके माँ पार्वती की पूजा करे. उसके बाद यही सिंदूर अपनी मांग में भर ले. ऐसे में अगर आप पूजा न भी कर पाए तो माँ पार्वती का ध्यान करके भी ये प्रक्रिया पूरी कर सकते है.

2. मखाने का उपाय., गौरतलब है कि अगर किसी महिला को अपने पति के बाहर संबंध होने का शक हो और उन्हें दूसरी लड़की का नाम भी पता हो तो वो यह उपाय कर सकती है. जी हां बता दे कि उस दूसरी महिला के नाम में जितने भी अक्षर आते हो, उतने मखाने ले लीजिये. उसके बाद हर मखाने पर उस महिला का नाम लिख कर उसे एक बर्तन में डाल लीजिये. उसके बाद उन सब मखानो को जला दीजिये. गौरतलब है कि इसकी राख को जमा करके किसी ऐसी जगह पर डाल दे, जहाँ आपके पति का पैर इस पर जरूर पड़ सके.

३. लड्डू का उपाय..  गौरतलब है कि अगर किसी दूसरी महिला से संबंध होने के कारण आपके पति बार बार आपका अपमान करते है, तो आप ये उपाय कर सकती है. इस उपाय के अनुसार तीन सौ ग्राम बेसन के लड्डू, आटे के दो पेड़े, तीन केले और भीगी हुई चना दाल के तीन दाने लेकर किसी भी गुरुवार को अपने बच्चे को दूध पिलाती हुई किसी भी गाय को खिला दे. इसके इलावा उस गाय को खिलाते हुए मन में ये भी बोले कि यानि प्रार्थना करे कि हे माँ मैंने आपके बच्चे को फल दिया है. तो आप भी मेरे बच्चे को फल देना.

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इन उपायों से आपकी शादीशुदा जिंदगी यक़ीनन बदल जाएगी.