बाहुबली से भी बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं ये एक्टर, इस बार भी होगा मेगा बजट

आजकल तो भाई स्टार का जमाना है, ऐसे में हर कोई सितारों के बारे में जानना चाहता है। लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें आप सभी ने सबसे प्रचलित फिल्म बाहुबली में देखा है। जी हां यही नहीं उनके एक्टिंग को हर कोई पसंद करने लगा। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से इनकी चर्चा भी हो रही है, जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं उन्हें आप जान तो गए होंगे लेकिन फिर भी हम उनका नाम बता देते हैं और नाम है साउथ स्टार राणा दग्गुबाती जो कि आजकल एक बेहद खास फिल्म की तैयारी में है। इस फिल्म का नाम हिरण्यकश्यप है। इनके बारे में बता कौन नहीं जानता है।

वहीं यह बात भी सच है कि इस फिल्म को लेकर निर्माता और एक्टर राणा दग्गुबाती बेहद एक्साइटेड हैं लेकिन इस फिल्म में किसी न किसी वजह से लगातार देरी ही हाते जा रही है। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की है। बीते दिनों ऐसी भी खबरें आई थी कि एक्टर की खराब तबियत के चलते इस फिल्म को फिलहाल रोक दिया गया है।

हालांकि एक्टर ने इन खबरों को गलत बताया है। राणा दुग्गुबती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। उनके पिता का नाम दुगुबत्ती सुरेश बाबू है, जोकि तेलु फिल्म निर्माता हैं। उनकी माँ का नाम लक्ष्मी दुगुबत्ती है। उनके दादाजी तेलुगू फिल्म निर्माता डी.रामानायडू को देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। उनके चाचा वेंकटेश और नागा चैतन्य तेलगु सिनेमा के सफल अभिनेतायोँ में से एक हैं।

‘बाहुबली’ के भल्लादेव ने मिड डे से बातचीत में कहा है, ‘इसमें कोई देरी नहीं है और हम नई तकनीकों का इस्तेमाल करने वाले है।’ उन्होंने बताया कि ये फिल्म वर्चुअल रियल्टी सेट्स के साथ बनने वाली है और इसमें ऐसे विजुएल्स देखने को मिलेंगे जो विडियो गेम में देखने को मिलते हैं। ऐसी तकनीक के साथ वो फिल्म की शूटिंग के वक्त भी इसे डिजिटली देख सकेंगे।

इतना ही नहीं, एक्टर ने ये भी कहा है कि ऐसा पहली बार भारत में होगा। इसके लिए एक्टर 3डी स्कैनिंग कंपनी के साथ बातचीत कर रह हैं जो मेडिकल टेक्नोलॉजी में महारथ रखती है। उन्होंने कहा, हमने देखा कि इस तकनीक से सीन ज्यादा बेहतर आते हैं जो स्टूडियो में शूट होते है। इसीलिए जमीनी स्तर पर काफी काम करना है। फिल्म अगले 8 महीनों में रोल हो पाएगी।

इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। राणा दग्गुबाती ने एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली में भल्लादेव का किरदार निभाकर सभी को दंग कर दिया था। एक्टर अब अपनी इस फिल्म को बाहुबली से भी बेहतर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इसे बाहुबली से भी बेहतर बनाना चाहते हैं।

हालांकि राणा दुग्गुबती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म लीडर से की थी। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू वर्ष 2011 में फिल्म दम मारो दम से की थी। इस फिल्म में उन्हें उनके अभिनय के लिए आलोचकों की खूब तालियां मिली। इसी फिल्म के बाद उन्हें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ओर से टेंथ मोस्ट डिजायरेबल मैन का ख़िताब दिया गया।