अगर आप भी गंजेपन की समस्या से हैं परेशान तो आज से ही अपनाइए ये जबरदस्त तरीका, मात्र 3 दिन में उगने लगेंगे बाल
तेजी से बढ़ रही आबादी वाला देश भारत आज कई समस्याओं से जूझ रहा है। इन्ही समस्याओं में से एक प्रदूषण भी है। जो हमारे पर्यावरण के साथ ही साथ मानव के जीवन के लिए भी खतरनाक है। तेजी से बढ़ रहे प्रदूषणन की वजह भी कही न कही मानव ही है। ऐसे में प्रदूषण से प्राप्त हानियां प्रकृति के साथ ही साथ मानव को भी सामान रूप से हानि पहुंचती है। दिन प्रतिदिन मानव में बढ़ रही बीमारियां इस बात का सीधा उदाहरण भी है। ऐसे में कई ऐसी भी बीमारियां है, जो मानव के लिए सामान्य हो गया है।
जी हाँ,औरत हो या पुरुष दोनों ही एक गंभीर समस्या से जूझ रहे है और वो समस्या बालों का झड़ना है। अब यह समस्या इतने लोगो को है कि यह समस्या देखने में आम ही लगती है। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि इसका क्या कारण है और कैसे इस समस्या का समाधान किया जाए। यदि आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे है तो आज हम आपको इस समस्या का समाधान बताने जा रहे है। तो चलिए आपको बताते है हेयर फॉल के कारण।
हेयर एक्सपर्ट की माने तो बालो के झड़ने की समस्या कई कारणों से हो सकती है जैसे- तनाव , गर्भावस्था, वजन कम होना आदि कारण भी हो सकते है। वैसे तो हर व्यक्ति घने काले बालो कि चाहत रखता है और कोई भी यह नहीं चाहता है की उसके बाल झड़ना शुरू हो जाए। अक्सर लोग बालो के असमय झड़ जाने के कारण वह 25 साल कि उम्र में ही 40 साल के दिखाई पढ़ते है। यदि आपको कम उम्र में ही सिर के बाल गिर रहे है तो आपके लिए यह बहुत टेंशन देने वाली प्रोबलम है। बाल झ़डना लगभग एक आम समस्या बन गयी है फिर भी लोग इसे रोकने के लिए बहुत ई कम प्रयास नहीं करते है। यदि आप इससे बचाना चाहते है तो आपको इस उपाय को जरूर अपनाना चाहिए।
तो चलिए आज हम आपको एक घरेलू उपचार बताते है, जिससे आपके बालो का झड़ना कम हो जाएगा और साथ ही साथ आपके नये बाल जल्द से जल्द आने भी लगेंगे। इसके आलावा आपका गंजापन भी गायब हो जाएगा। तो चलिए आपको बताते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में-
समग्री
इसके लिए आपको ओलिव आयल, 1 चम्मच शहद, 1 छोटा चम्मच दालचीनी की आवश्यकता पड़ेगी।
विधि
पहले आप अपने जरूरत के अनुसार ओलिव आयल को गर्म कर लें और इसमें 1 चमच शहद और 1 चम्मच दालचीनी डाल कर अच्छी तरेह मिक्स कर लें। इस मिश्रण से अपने बालो की जड़ों में मालिश करें और 15 मिनटों के लिए छोड़ दें।
यदि आप इस नुस्खे को 3 दिनों के लिए आजमाए तो आपको यह दिखेगे कि आपके बालो की जड़ें पुन्रुत्पन होने लगेंगी और इसके साथ ही आपका गंजापन गयाब हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :
- मात्र आधे नीबू के रस से बालों का झड़ना भी होगा बंद, शरीर की ये समस्याएँ भी हो जाएंगी दूर
- सुबह बिस्तर पर बैठे बैठे केवल 1 मिनट के लिए कर ले ये चीज, फिर देखे हर बीमारी भूल जाएगी आपके घर का रास्ता
- इस 1 चीज को ग्लिसरीन में मिला कर चेहरे पर लगाने से आप सच में अपनी उम्र से दो गुना ज्यादा जवान दिखने लगेंगे