बंदूक की नोक पर किया प्लेन हाईजेक, बोला मेरी प्रधानमंत्री से बात कराओ नहीं तो सबको उड़ा दूंगा
आज के जमाने में इंसान कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. खासकर कि तब जब कुछ उपद्रवी तत्व हमेशा अपने नापाक इरादों को अंजाम देने में लगे रहते हैं. ये लोग हर बार अपने गलत मंसूबों को पूरा करने के लिए मासूम लोगो को निशाना बनाते हैं. इस कड़ी में ये कई बार ऐसे हमले या काम करे हैं जिससे आम नागरिको की जान खतरे में आ जाती हैं. वैश्विक स्तर पर अपनी कुछ विशेष मांग मनवाने के लिए कई बार प्लान हाईजेक करने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसमें एक अपराधी किसी प्लेन को निशाना बनाता हैं और फिर उसमे बैठे यात्रियों की जान के बदले वहां की सरकार से कोई डिमांड करता हैं. ये सभी बातें आपको सुनने में किसी फिल्म की कहानी जैसी लगती होगी लेकिन असल में भी ऐसा होता हैं. इसका एक ताज़ा उदाहरण बंगलादेश में देखने को मिला हैं जहाँ एक बन्दूकधारी ने पुरे के पुरे हवाईजहांज को हाईजेक करने की कोशिश की हैं.
मीडिया सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार ये मामला बांग्लादेश के ढाका से दुबई की और जा रही ‘बिमान बांग्लादेश’ की एक फ्लाइट का हैं. यहाँ ‘बिमान बांग्लादेश’ नाम की फ्लाईट ने रोज की तरह समयानुसार उड़ान भरी थी. लेकिन इस उड़ान के लगभग आधे घंटे बाद ही एक आदमी बंदूक हाथ में लिए प्लेन के कॉकपिट में जा घुसा. यहाँ उसने अपनी बंदूक की नोक एक क्रू मेंबर पर रखी और उसे अपना बंधक बना लिया. इस आदमी ने यह भी ढकी दी कि उसकी कमर में सूइसाइड वेस्ट बंधा हुआ हैं. ऐसे में यदि किसी ने भी कोई गड़बड़ की तो वो स्वयं के साथ इस पुरे विमान को उड़ा देगा. इस दौरान उसने विमान के कॉकपिट में घुस कुछ फायरिंग भी की. इस शख्स की डिमांड थी कि वो बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से कुछ बात करना चाहता हैं.
हाईजेक हुए इस प्लेन में करीब 142 यात्री सवार थे. जब इस बात की सूचना कंट्रोल रूम को मिली तो किसी तरह बातचीत कर प्लेन की चिटगांव के शाह अमानत इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग करवाई गई. ये बांग्लादेश के सुरक्षाकर्मियों के लिए एक्शन लेने का सही मौका था. इसका उन लोगो ने पूरा फायदा भी उठाया. दरअसल बांग्लादेशी सुरक्षाबालो ने विमान की लैंडिंग के बाद उसे चारो तरफ से घेर लिया. इसके बाद उन्होंने बड़ी चालाकी से विमान में प्रवेश किया और प्लेन को हाईजेक करने की कोशिश करने वाले अपराधी को धर दबोचा. इस बंदूकधारी को हिरासत में लेने के बाद प्लेन e बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जानकारी के मुताबिक़ इस पूरी घटना को अंजाम देने वाला सिर्फ एक ही सख्स था, जिसे हिरासत में लिया जा चूका हैं. वो तो गरिमत रही कि इस घटना ने कोई बड़ा रूप नहीं लिया और किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. इस बड़ी घटना को टालने में बांग्लादेश के सुरक्षाकर्मियों का बड़ा योगदान रहा हैं जिसकी तारीफ की जानी चाहिए. जानकारी के मुताबिक प्लेन को हाईजेक करने वाला ये सख्स एक विदेशी नागरिक हैं. फिलहाल वहां की पुलिस इस बारे में और जन्न्च पड़ताल कर रही हैं.