ये हैं भारत की बेहद ही खूबसूरत और तेज तर्रार महिला आईएस-आईपीएस ऑफिसर्स
हम सभी ये तो जानते ही हैं कि आईएएस और आईपीएस की नौकरी काफी कठिन और चुनौतिपूर्ण होती है। वहीं भारत में कुछ ऐसी महिला भी हैं जो की खूबसूरत तो हैं ही वहीं इसके साथ ही वो आईपीएस और आईएएस जैसे कठिन जॉब की जिम्मेदारी भी अपने सिर लेकर चल रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही सुंदर और शक्तिशाली आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बारे में बताएंगे, जिन्होनें हमारे देश में समाज की महिलाओं के प्रति सोच को बदल दिया है।
वहीं इस जिम्मेदारी को भली भांति निभाकर इन महिलाओं ने पुरूषवादी सोच को बदलने का काम किया है। इनके पास सौंदर्य के साथ ऐसी बुदध्मिता भी है जिससे वो कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना कर पाती हैं। इन महिलाओं ने अपनी क्षमता के अनुसार देश की सेवा करने में फैसला किया और दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश किया। तो आइये जानते है देश की उन खुबसूरत महिला आईएएस और आईपीएस के बारे में।
स्मिता सभरवाल:
19 जून 1977 में दार्जिलिंग में जन्मी स्मिता सबरवाल कर्नल प्रणब दास की बेटी हैं। स्मिता ने आईपीएस ऑफिसर डॉक्टर अकुन सबरवाल से शादी की है, उनके दो बच्चे नानक और भुविश हैं। स्मिता ने अपनी ग्रेजुएशन हैदराबाद से पूरा किया है। स्मिता “Peoples ऑफिसर” के नाम से जानी जाती हैं। स्मिता सबरवाल की पहली नियुक्ति चित्तूर जिले में बतौर सब-कलेक्टर हुई और फिर आंध्र प्रदेश के कई जिलों में एक दशक तक काम करते रहने के बाद उन्हें अप्रैल, 2011 में करीमनगर जिले का डीएम बनाया गया।
रिजू बाफना:
2013 बैच की आईएएस रिजु बाफना इस समय मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के लखदौन तहसील में बतौर एसडीएम तैनात हैं। रिजु को एक ईमानदार महिला आईएएस के रूप में जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने उन सभी भ्रष्ट सरपंचों के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जो आम जनता का पैसा दबाए बैठे हैं। अपने इस हालिया अभियान की वजह से वे काफी सुर्ख़ियों में रही हैं।
मेरिन जोसेफ:
25 साल की मेरीन जोसफ केरल कैडर की आईपीएस हैं। जब वे 6 th क्लास में थीं तब उन्होंने सिविल सर्विस ज्वाइन करने के बारे में सोचा था। इसके बाद कुछ समय बाद ही उन्होंने Exam की तैयारी शुरू की और रेग्युलर स्टडी और नोट्स तैयार कर स्टडी की, इस कारण वे पहली बार में ही Exam क्लियर करके आईपीएस अफसर बन गईं। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से BA और MA किया है। इनके पिता कृषि मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार और मां इकोनॉमिक्स की टीचर है।
चंद्रकला:
ये साल 2008 के बैच की आईएएस ऑफिसर है और साथ ही ये भी बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डीएम भी। चंद्रकला का जन्म 27 सितंबर साल 1979 को आंध्रप्रदेश में हुआ था। हैदराबाद के कोटि वुमन्स कॉलेज से BA करने के बाद चन्द्रकल ने सिविल सर्विस एग्जाम दिया और 409 वीं रैंक ला कर एग्जाम पास किया। ये अपने तेज-तर्रार अंदाज़ के लिए जानी जाती है और आये दिन चर्चा में रहती है।
रोशन जैकब:
रोशन का जन्म 25 दिसंबर साल 1978 को केरल में जन्म हुआ। वर्तमान में, वे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की जिलाधिकारी है। उन्होंने 2004 में यूपीएससी की परीक्षा पास की।
कंचन चौधरी भट्टाचार्य:
ये पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। साल 1973 से लेकर 2007 तक आईपीएस ऑफिसर रह चुकी हैं। कंचन का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था। इन्हें राष्ट्रपति पदक और राजीव गांधी पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है। इतना ही नहीं रिटायर होने के बाद भी ये राजनीति में उतर गई हैं।