आईपीएल के पहले ही विराट के इस न्यू लूक को देखकर भड़क गई अनुष्का, तस्वीरें हुई वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल की तैयारी में लगे हुए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को अक्सर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, ईएसपीएन की 2016 में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एथलीटों की सूची में कोहली आठवीं स्थान पर थे। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं, और 2013 से टीम के कप्तान रहे हैं। विराट को कई युवा फॉलोव करते हैं यहां तक की उनके लूक को भी फॉलोव करते हैं।
विराट के जैसै बाल व दाढ़ी रखने वाले कई युवा आपको मिल जाएगे। कोहली के इस बियर्ड लुक की वजह उनकी गर्लफ्रेंड तथा बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को माना जा रहा है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर साल आईपीएल के दौरान खिलाड़ी अपने नए लुक के साथ शुरुवात करते हैं तो इसमें विराट कैसे पिछे रह सकते थें। हर साल कुछ मशहूर खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले अपना हेयरस्टाइल बदलते हैं और विराट भी इन खिलाडि़यों में से एक है। यही कारण है कि हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली ने आईपीएल 2018 में अपने लुक को बदल लिया हैं और इसकी तस्वीर जैसे ही कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली तस्वीर आग की तरह वायरल होने लगा गयी।
विराट ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की और लिखा की ‘स्टाइल मास्टर आलिम हकीम द्वारा शानदार हेयरकट।’उसके बाद क्या कहना था करीब एक घण्टे बाद इनकी इस तस्वीर को 6 लाख लोगों ने लाइक कर दिया और अभी भी ये तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही है। 29 वर्षीय कोहली ने आईपीएल से पहले नया लुक अपनाया है। उन्होंने नया हेयरस्टाइल कराया है। टीम इंडिया के कप्तान ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम से नया लुक लिया है।
Great cut from the style master @AalimHakim? pic.twitter.com/mGiPVrjiC5
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2018
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि लोग विराट के लूक के कितने बड़े दिवाने हैं। बता दें कि पिछले 10 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स एक बार भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जित पायी और तो इस साल विराट की टीम नए जोश के साथ तैयार हैं। विराट की टीम विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही जानी जाती हैं।
इस टीम में विराट और डिविलियर्स जैसे महान खिलाडी मौजूद हैं और अभी तक ये टीम तीन बार उपविजेता ( 2009, 2011, 2016) रही हैं लेकिन ख़िताब नहीं हासिल कर सकी ।ऐसे में विराट अपनी टीम के साथ इस खिताब को जितने के लिए मैदान में उतरेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार आईपीएल 7 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और दो साल बाद लीग में वापसी कर रही चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। टीम की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में होगी। धोनी 2008 में खेले गए पहले सीजन से लेकर 2015 तक टीम के कप्तान रहे।