बिग बी को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, अभिषेक ने कही ऐसी बात
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत में बेहतर काम के रविवार को सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। रविवार को बिग बी को ‘दादा साहेब फाल्के’ पुस्कार से नवाजा गया। उन्हें ये पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया। इस पुरस्कार को पाकर न सिर्फ बिग बी बल्कि पूरा बच्चन परिवार बेहद खुश है।
जी हां हर तरफ ये खबर चल रही है कि महानायक अमिताभ बच्चन (77) को रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस खबर के बाद हर कोई खुश है, यहीं नहीं अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ ने कहा कि मैं जनता के स्नेह और प्रोत्साहन की वजह से यहां तक पहुंचा। 23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण हुआ था। उस दौरान अमिताभ खराब सेहत के चलते यह सम्मान नहीं ले पाए थे। तब उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने फिल्म अवॉर्ड्स का वितरण किया था। बता दें कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के अंतर्गत दस लाख रुपये नकद, स्वर्ण कमल पदक और एक शॉल प्रदान की जाती है।
अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं सरकार, सूचना प्रसारण मंत्रालय और जूरी के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मुझ पर ईश्वर की कृपा रही है और माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। निर्माता-निर्देशकों और सह-कलाकारों का साथ रहा। सबसे ज्यादा भारत की जनता का स्नेह और प्रोत्साहन रहा, जिसकी वजह से मैं आपके सामने खड़ा हूं। इस पुरस्कार की स्थापना 50 साल पहले हुई और इतने ही साल मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। इसका भी मैं आभारी हूं। इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं।
जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में संदेह उठा और धृष्टता के लिए क्षमा चाहता हूं। क्या यह संकेत है कि भाईसाब आपने बहुत काम कर लिया। वहीं बात करें अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता संग दो फोटो शेयर की है। अमिताभ की एक फोटो साझा करते हुए अभिषेक ने लिखा- मेरी प्रेरणा, मेरे हीरो. दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई हो पा। हम सब आप पर गर्व महसूस करते हैं. बहुत सारा प्यार। ‘ वहीं एक और फैमिली फोटो में अभिषेक ने लिखा- ‘यादगार पल। ‘ इस फोटो में अभिषेक, अमिताभ और जया एक साथ नजर आ रहे हैं।
बात करें वर्क फ्रंट की अमिताभ अगले साल गुलाबो सिताबो, चेहरे और झुंड में नजर आने वाले हैं। गुलाबो सिताबो में अमिताभ का लुक पहले ही जारी हो चुका है। इस फिल्म में वे नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे । बता दें कि अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति भवन में ‘दादा साहेब फाल्के’ पुस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें अपने विविधरंगी कार्य के जरिए पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। ये पुरस्कार अमिताभ बच्चन पिछले सप्ताह ही आयोजित राष्ट्रीय फिल्म समारोह में लेेते लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए थे। बिग बी के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये बाद उन्होंने ‘आनंद’ में काम किया।