साधारण सी दिख रही ये लड़की आज बन चुकी है बॉलीवुड की इतनी बड़ी स्‍टार, पहचानें कौन हैं ये

आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर और दमदार अभिनेत्री के बारे में जिनका जन्‍म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवम्बर 1988 को हुआ था और आज वो बॉलीवुड में एक जाना माना नाम हैं। ये चेहरा बॉलीवुड इंडस्‍ट्री का सबसे जाना माना चेहरा हैं वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इन्‍हें कई बार फेयर एंड लवली ब्यूटी क्रीम के विज्ञापन में भी देखते होंगे इस विज्ञापन के जरीए ही ये सुर्खियो में आई यामी गौतम एक मशहूर मॉडल और अभिनेत्री में रूप में खुद को स्थापित कर चुकी हैं।

अगर हम यामी के बचपन की बात करें तो आपको हैरानी होगी ये जानकर की यामी के पिता मुकेश गौतम ज़ी न्यूज़ चैनल में संयोजक हैं। यामी पहले एक आई ए एस अधिकारी बनना चाहती थीं क्योंकि वह एक बहुत अच्छी विद्यार्थी थीं। लेकिन अचानक से उन्‍होंने 20 साल की उम्र में बॉलीवुड की तरफ दिलचस्‍पी दिखाई और फिर क्‍या था आज आप उन्‍हें एक सफल अभिनेत्री के रूप में देख सकते हैं। वहीं यामी ने अपने करियर के शुरूआती दौर में छोटे पर्दे पर भी अभिनय प्रस्‍तुत किया है।

20 साल की यामी ने जब मुंबइ में कदम रखा तो उनकी सबसे पहली चर्चित टीवी सीरियल दूरदर्शन पर आने वाली ‘चाँद के पार चलो‘में वह पहली बार कैमरे के सामने आई थी और फरि उनके फिल्मी कैरीयर की बात करें तो उन्‍होंने कन्नड़ फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ से उन्होंने अपना फ़िल्मी कैरियर शुरू किया था। 2011 में उन्होंने तेलुगु सिनेमा में प्रवेश किया और रवि बाबू के साथ फिल्म नुव्विला में काम किया। उनका बॉलीवुड में प्रवेश विकी डोनर फिल्म से हुआ।

उन्होंने एक बंगाली लड़की का किरदार बहुत खूबी से निभाया जो पंजाबी लड़के विकी से प्यार करती है।वहीं आप सभी ये देख सकते हैं कि आज बॉलीवुड में यामी कितना छा गई हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुबसुरत अभिनेत्री यामी गौतम को अमेरिका के फुटवियर ब्रांड्स “क्रोक्स’ ने ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया हुआ हैं।