ड्रेसिंग रूम में बॉलीवुड हसीनाओं का कुछ इस तरह से होता है मेकअप , देखे तस्वीरे…
बाॅलीवुड फिल्मों के रंगीन पर्दे पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां बहुत खूबसूरत नजर आती हैं। फिल्मों का रोमांटिक गाना हो या दुख भरा सीन हीरोइन का मेकअप उनके किरदार में जान भरता नजर आता है। गौरतलब है कि हीरोइनों की खूबसूरती के पीछे मेकअपमैन के जादुई हाथों का कमाल होता है। फिल्म जगत के मेकअपमैन फिल्म की थीम के हिसाब से एक्ट्रेस को तैयार करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी हीरोइनों को मेकअप रुम में तैयार होते देखा है। शूटिंग के बीच ही अभिनेत्रियां सजने संवरने का काम मेकअप रुम में करती हैं।
फैन्स अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के ब्यूटी सीक्रेट्स जानने के लिए बेकरार रहते हैं। जब हम उन्हें किसी पब्लिक इवेंट या फिल्म में देखने हैं तो उनके मेकअप ड्रेसिंग से लेकर हेयरस्टाइल तक सबकुछ एकदम परफेक्ट होता है। स्टार्स के मेकअप आर्टिस्ट डिजाइनर्स और स्टाइलिस्ट इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उनका हर अपियरेंस 100% परफेक्ट हो। इस परफेक्ट लुक को पाने के लिए उन्हें लंबा वक्त मेकअप रूम में बिताना पड़ता है। इस पैकेज के जरिए हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ऐसी तस्वीरें जो मेकअप रूम या मेकअप करते हुए ली गई हैं। कुछ हीरोइन तो सीन के डाॅयलाॅग भी मेकअप रुम में तैयार होते समय याद करती हैं। कुछ मिलाकर कुछ देर के लिए मेकअप रुम हीरोइनों के लिए छोटी-छोटी शरारतें करने का रुम बन जाता है।
आज का हमारा यह लेख ख़ास आपके लिए है और इसी विषय पर आधारित है। आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की एक्ट्रेस के मेकअप करते समय की तस्वीर दिखने वाले हैं ।वैसे क्या अपने कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को मेकअप करते देखा हैं ?अगर नहीं देखा तो आज देख लीजिये
ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने होठो को गुलाबी कलर देते हुए उनके मेकअप आर्टिस्ट ।देखिये कितनी सुन्दर लग रही हैं ऐश्वर्या
सनी लियॉन
सनी लियॉन अपने हेयरस्टाइलिश के साथ बालो को सही करवाती हुई
सोनम कपूर
मेकअप के साथ साथ आराम भी करती हुई सोनम कपूर
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड की रज्जो यानि की सोनाक्षी सिन्हा बहुत ही खुश और पजिटिव एनएजी के साथ दिखाई दे रही हैं
रानी मुखर्जी
अपने मेकअप को फाइनल टच देती हुई एक्ट्रेस रानी मुखर्जी
प्रियंका चोपड़ा
अपनी आँखों को सजाने के लिए बेकरार हो रही हैं प्रियंका चोपड़ा
पूनम पांडे
बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी अदाओं से मेकअप आर्टिटस की और देखती हुई
परिणीति चोपड़ा
आराम फरमाती हुई परिणीति चोपड़ा लेकिन मेकअप इस वक्त जरुरी हैं
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ
करीना कपूर
मेकअप रुम में अपने हेयर स्टाइलिश से हेयर स्टाइल बनवाती चुलबुली करीना कपूर
काजोल
अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ काजोल
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण अपना मेकअप चेक करती हुए
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका को सजाते प्रियंका के मेकअपमैन
अनुष्का शर्मा
मेकअप के साथ साथ सेल्फी भी लेती हुई अनुष्का शर्मा
जैकलीन फर्नेंडिस
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार जैकलीन फर्नेंडिस अपनी मेकअप आर्टिटस और और हेयरस्टइलिश के साथ
एमी जैक्सन
एमी जैक्सन बहुत ही मजे से मेकअप करवाती हुई
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट नटखट आलिया मेकअप रुम में भी सेल्फी लेने से खुद को न रोक सकीं।
राखी सावंत
राखी सावंत अपना मेकअप करवाते हुए
सनी लियॉन
सनी लियॉन अपना मेकअप करवाते हुए