बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों में लीड रोल पर भारी पड़े फिल्म के सपोर्टिंग कैरेक्टर
आमतौर पर देखा जाता है की 100 मे से 99 बॉलीवुड की फिल्में लीड रोल पर ही ज़्यादातर निर्भर रहती हैं और ऐसे में अगर फिल्म हिट निकल गयी तो उस फिल्म का लीड रोल निभाने वाला कालकार रातोंरात स्टार बन जाता है। वहीं दूसरी तरह फिल्म में मौजूद अन्य कलाकार जिनकी भूमिका भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है उन्हे उतनी खास अहिमायत नही मिल पाती है। मगर आपको बता दें की बॉलीवुड में ही कुछ ऐसी भी फिल्मे हैं जिनमें सपोर्टिंग रोल ज़्यादा अहम था और मुख्य किरदार की बजाय सहायक कलाकारों ने लोगों का ज़्यादा मनोरंजन किया और आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
‘हेराफेरी’ के परेश रावल
बटतेक हालें की इस फिल्म से परेश रावल के कल्ट की शुरुआत हो गई थी, बाबूराव गणपतराव आप्टे उर्फ बाबू भैया के इस किरदार के आगे सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार दोनों ही टिक नहीं सके थे। बाबू भैया का यह किरदार जिसने एक अधेड़ उम्र अभिनेता को खास चेहरा बना दिया, इतना लोकप्रिय हुआ कि अगली कई फिल्मों में खुद परेश ने अपनी ही नकल की थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी-बदलापुर
बॉलीवुड में नवाजुद्दीन की पहचान एक बेहतरीन एक्टर की है। वे अपने अभिनय से किसी भी किरदार में जान डाल देते हैं। कुछ ऐसा ही फिल्म ‘बदलापुर’ में भी उन्होंने किया। बेशक यह फिल्म वरुण धवन के लिए जानी जाती हो, लेकिन अपने दमदार अभिनय की वजह से नवाज फिल्म में कहीं न कहीं वरुण पर भारी पड़ते नजर आए।
परिणिती चोपड़ा- लेडिज़ VS रिकी बहल
2011 में आई इस फिल्म से परिणिती ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में परिणिती ने अच्छा अभिनय किया था और रणबीर से ज़्यादा परिणिती लाइमलाइट में रहीं। हालांकि आपको यह भी बट्टे चलें की रणवीर सिंह की भी ये डेब्यु फिल्म थी।
‘दामिनी’ के सनी देओल
दामिनी, यह एक ऐसी महिला की कहानी थी, जो अन्याय से भरे समाज में हर किसी से इंसाफ की तलाश कर रही है। आपको बता दें की फिल्म में सनी देओल एक छोटी मगर प्रभावी भूमिका में थे। फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने उनसे वही कराया जो वे सबसे अच्छी तरह करते थे, वे फिल्म में खूब चीखे। दामिनी को इंसाफ दिलाने के लिए चीखते हुए सनी देओल ने खूब तालियां बटोरीं।
प्रियंका चोपड़ा- बाजीराव मस्तानी
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण के होते हुए भी फिल्म में सपोर्टिंग रोल के तौर पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज करवाई और काशीबाई का किरदार निभाते हुए फिल्म में जान डाल दी। मस्तानी के रोल में दीपिका जितनी अच्छी दिखी, उतनी ही प्रियंका काशीबाई के रोल में नज़र आईं।
अनुष्का शर्मा-जब तक है जान
बॉलीवुड के किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान और सबसे खास अभिनेत्री कटरीना कैफ पर पूरी तरह से आधारित फिल्म जब तक है जान में अनुष्का शर्मा भी थी और आपको बता दें की इस फिल्म में सभी किरदार अपनी-अपनी जगह मजबूत रहे। मगर अनुष्का की एंट्री के बाद शायद ही किसी को लगा हो कि इस फिल्म में कटरीना की कोई जरूरत थी। उनके किरदार से ज्यादा अनुष्का ने फिल्म में लाइम लाइट चुराई।