बॉलीवुड के इन 10 सबसे अमीर अभिनेताओं की कुल कमाई जानकार पैरो तले जमीन खिसक जाएगी
बॉलीवुड पिछले कुछ सालो में काफी बदल गया हैं. अब यहाँ भी हॉलीवुड जैसे करोड़ों के बजट की फिल्मे बनने लगी हैं. वक़्त के साथ फिल्मो में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकारों की फीस भी काफी बढ़ गई हैं. अब ये सितारे एक फिल्म करने के करोड़ों रूपए तक लेते हैं. ऐसे में इनका बैंक बैलेंस बहुत जल्दी बढ़ने लगता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे अभिनेताओं से मिलाने जा रहे हैं जो संपत्ति के मामले में सबसे आगे हैं.
10 जॉन अब्राहम – 3 अरब 50 करोड़ रूपए
अपने मॉडलिंग के करियर से फिल्मो में आए जॉन अब्राहम आज बॉलीवुड में जाना माना नाम हैं. जिस्म, गरम मसाला, नो स्मोकिंग जैसी फिल्मे करने वाले जॉन की कुल कमाई 55 मिलयन डॉलर यानी 3 अरब 50 करोड़ रूपए हैं.
9 संजय दत्त – 3 अरब 55 करोड़ रूपए
संजू बाबा बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. मुन्ना भाई एमबीबीएस, अग्निपथ, वास्तव और हाल ही में आई भूमि फिल्म में अपने अभिनय का लौहा मनवाने वाले संजय दत्त की कुल कमाई 55.5 मिलयन डॉलर यानी 3 अरब 55 करोड़ रूपए हैं.
8 रणबीर कपूर – 4 अरब 23 करोड़ रूपए
ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे हैण्डसम अभिनेताओं में से एक हैं. ये जवानी हैं दीवानी, बर्फी, जग्गा जासूस, वेक अप सिड जैसी फिल्मो से दर्शको के दिल में जगह बनाने वाली रणबीर कपूर की कुल कमाई 66 मिलियन डॉलर यानी 4 अरब 23 करोड़ रूपए हैं.
7. सैफ अली खान – 4 अरब 29 करोड़ रूपए
सैफ अली खान बॉलीवुड में अपने हंसमुख किरदारों के लिए जाने जाते हैं. रेस, हम तुम, क्या कहना जैसी फिल्मे करने वाली सैफ की कुल कमाई पुरे 67 मिलियन डॉलर यानी 4 अरब 29 करोड़ रूपए हैं.
6. ऋतिक रोशन – 4 अरब 80 करोड़
कृष, काबिल, जोधा अकबर जैसी हिट फिल्मे देने वाले ऋतिक रोशन हर किसी के फेवरेट हैं. इनकी कुल कमाई 74 मिलियन यानी 4 अरब 80 करोड़ हैं.
5. अक्षय कुमार – 6 अरब 40 करोड़ रूपए
अपनी कॉमेडी और एक्शन के जरिए लोगो का मनोरंजन करने वाले अक्षय कुमार कमाई के मामले में भी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. इसकी कुल कमाई 100 मिलियन डॉलर यानी 6 अरब 40 करोड़ रूपए हैं.
4. आमिर खान – 11 अरब 86 करोड़ रुपए
दंगल, लगान, पीके और 3 इडियट्स जैसे 100 करोड़ से उपर कमाई वाली फिल्मे देकर आमिर ने भी ढेर सारे पैसे कमा लिए हैं. आमिर की कुल कमाई 185 मिलियन डॉलर यानी 11 अरब 86 करोड़ रुपए हैं.
3. सलमान खान – 12 अरब 82 करोड़ रूपए
सलमान खान की पॉपुलैरिटी से तो सभी वाकिफ हैं. भाई जिस भी फिल्म में अपना हाथ डालते हैं वो 100 करोड़ की कमाई तो कर ही लेती हैं. ऐसे में हिट पे हिट फिल्मे देकर भाई की कुल कमाई 200 मिलियन डॉलर यानी 12 अरब 82 करोड़ रूपए हो गई हैं.
2. अमिताभ बच्चन – 25 अरब 65 करोड़ रूपए
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 70 की उम्र पार कर चुके अमिताभ अभी भी अपने फिल्मी करियर में काफी एक्टिव हैं. यही वजह हैं कि उनकी कुल कमाई 400 मिलियन डॉलर यानी 25 अरब 65 करोड़ रूपए तक पहुँच गई हैं.
1. शाहरुख़ खान – 38 अरब 48 करोड़ रूपए
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ अमीरी के मामले में भी किंग ही हैं. इन्होने सभी बॉलीवुड सितारों को पीछे पछाड़ के अपनी कुल कमाई को 600 मिलियन डॉलर यानी 38 अरब 48 करोड़ रूपए के ऊपर पहुंचाया हैं