2 फरवरी को गुरु बृहस्पति होने जा रहे है उदय, इन 6 राशियों की जाग उठेगी सोई किस्मत
देवगुरू बृहस्पति ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सबसे मजबूत और विशाल ग्रह माने गए हैं। इनका प्रभाव यदि कुंडली में अच्छा है तो यह उमीद से अधिक लाभ दिलाएंगे किंतु वहीं दूसरी ओर गुरु ग्रह का कमजोर होना जातक के जीवन की तमाम खुशियों को आने से पहले ही नष्ट कर देता है।आज हम आपको बृहस्पति ग्रह के आने वाले गोचर के बारे में बताएंगे। इस साल 2 फरवरी को गुरु ग्रह का स्थानांतरण होगा। कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे और लगभग ग्यारह महीने तक यहीं रहेंगे और गुरु के इस राशि परिवर्तन से इजन राशियों को लाभ मिलने वाला है हम आपको उन राशियों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी देने जा रहे है जो कुछ इस प्रकार से है….
मेष राशि
मेष के स्वामी ग्रह मंगल हैं जो कि गुरु ग्रह के मित्र हैं, तो संभव है कि इस राशि के जातकों को अधिक नुकसान नहीं होगा। इस राशि में गुरु सातवें भाव में गोचर करेंगे, परिणाम स्वरूप बिजनेस करने वालों को लाभ होगा। वे लोग जो साझेदारी का बिजनेस करते हैं, उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। शिक्षा, यात्रा, प्रमोशन आदि क्षेत्रों में सफलता मिलेगी।
कर्क राशि
गुरु ग्रह से चंद्रमा की मित्रता और राशि में गुरु का उच्च स्थान दोनों ही इस राशि के जातकों के लिए फायदेमंद होने वाला है। इस दौरान जिन जातकों की कुंडली में गुरु मजबूत होंगे, उन्हें कई गुणा अधिक लाभ होगा। यह गोचर आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा, परिवार में खुशियां लाएगा और एक-एक करके आपकी कई इच्छाओं को पूर्ण कर सकता है।
सिंह राशि
सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य, जो कि ग्रुह ग्रह का मित्र है, यह आपको सफलता दिलाएगा। संभव है कि ऑफिस या बिजनेस में आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लग जाए। आपका बढ़ता आत्मविश्वास आपके जीवन को बदलकर रख देगा। कुल मिलाकर यह गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ होने वाला है|
वृश्चिक राशि
वृश्चिक का स्वामी ग्रह मंगल (गुरु ग्रह का मित्र) इस गोचर के दौरान इस राशि के जातकों को लाभ दिलाएगा। इस दौरान वृश्चिक राशि के जातक उन गतिविधियों का आनंद ले सकते है जो अंदरूनी गहरी छाप छोड़ें। आप अधिक दयालु, समझदार और संवेदनशील हो सकते है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि इस दौरान भाग्य आपका साथ देगा।
धनु राशि
यह गुरु ग्रह की अपनी राशि है, जिसका लाभ इस राशि के जातकों को देखने को मिल सकता है। नए संपर्क बनेंगे, साथ ही पुराने दोस्तों का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपको इस दौरान कॅरियर में खास ग्रोथ मिलेगी। संभव है कि आप किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें। इस गोचर का और भी अधिक लाभ पाने के लिए गुरु ग्रह को मजबूत बनाए के उपाय करें।
कुम्भ राशि
शनि की राशि कुम्भ के लिए गुरु ग्रह का यह गोचर मिलाजुला रहेगा। नौवें भाव में गुरु का आना यात्रा, पढ़ार्इ, विदेशगमन के नए अवसर दिला सकता है। अगर कोई नई बिजनेस डील करने का सोच रहे हैं तब भी यह समय अच्छा रहेगा। जिन जातकों की कुंडली में गुरु और शनि दोनों का स्थान मजबूत होगा, उन्हें इस गोचर के दौरान कई सारे लाभ प्राप्त होंगे।
उपाय
चलिए अब आपको गुरु ग्रह को मजबूत करने के सरल किंतु प्रभावशाली उपाय बताते हैं। गुरुवार देवगुरु बृहस्पति को समर्पित दिन माना गया है, तो इसदिन पीला अनाज या वस्तुएं अवश्य दान करें। पीले वस्त्र पहनें और किसी का बुरा ना सोचें ना ही कोई अपशब्द बोलें। इस दिन बाल धोने से बचें और संभव हो तो काले वस्त्र धारण ना करें।