18 अप्रैल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर घर की इस जगह जला दे एक कपूर बन जाओगे करोड़पति

अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।[ वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है।

हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत ही विशेष महत्व है| इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 18 अप्रैल दिन बुधवार को मनाया जा रहा है| दोस्तों अक्षय का अर्थ है जो कभी ख़त्म ना हो जिसका कभी क्षय ना हो वो अक्षय कहलाता है, इसलिए इस दिन बहुत ही शुभ और अच्छे कर्म करने चाहिए| क्योंकि इस दिन किये गए कामों का क्षय नहीं होता है|ऐसी भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर अपने अच्छे आचरण और सद्गुणों से दूसरों का आशीर्वाद लेना अक्षय रहता है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है।

इस दिन किया गया आचरण और सत्कर्म अक्षय रहता है।हिंदू पंचांग में भी इस तिथि को सबसे शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है और इस दिन किए गए शुभ काम का कभी क्षय नहीं होता इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहते हैं और दोस्तों आज में आपको अक्षय तृतीया पर कपूर का एक ऐसा उपाय बताने जा रही हु जिसे करने से आपकी धन से जुडी परेशानिया हमेशा के लिए खत्म हो जाएँगी|

अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा पाठ भी किया जाता है. देवी के प्रसन्न होने से धन की प्राप्ति होती है. इस दिन सोना खरीदने की विशेष परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि सोना खरीदने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. शास्त्रों के अनुसार अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना ना भी खरीद पाएं तो भी इस दिन दान अवश्य करें.

इस साल अक्षय तृतीया पर अगर आप मनचाहा फल चाहते हैं तो दान करें. इस दिन दान करने से आने वाला समय अच्छा होगा. अक्षय तृतीया के दिन खासकर ठंडी चीजों को दान करने का अधिक महत्व होता है इसलिए इस अक्षय तृतीया पर जल से भरे घड़े, कुल्हड़, पंखे, ककड़ी, चावल, छाता, खड़ाऊं खरबूजा, घी, नमक, सत्तू का खासकर दान करना चाहिए.

इन सबके अलावा यदि आप आर्थिक कष्ट से काफी दिनों से जूझ रहे है तो इसके समाधान के लिए इस अक्षय तृतीया पर कपूर के इस उपाय को करके आप अपने सभी कष्टों को दूर कर सकते है इसके  लिए आपको अक्षय तृतीया की रात के समय में चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग को जलाना होगा.ऐसा करने से जीवन में धन के योग बनते है और धन की कमी भी दूर हो जाती है दोस्तों यह उपाय आपको धन से मालामाल कर देगा।

पैसों की कमी भी नहीं रहेगी। किस्मत चमकाने के लिए जब हजार कोशिशों के बाद भी काम नहीं बनते हैं, तो एैसे में कपूर आपकी किस्मत के ताले को खोल सकता है और आपके जीवन से आर्थिक कष्ट हमेशा के लिए दूर हो सकता है |