काजोल नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे अजय देवगन, दोनों को था एक- दूसरे से बेइंतहा प्यार लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा…

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां प्यार के रिश्ते बनते भी हैं, तो टूटते भी। जी हां, यहां प्यार के कई रिश्ते ऐसे बने जो परवान चढ़ ही गए, लेकिन कईयों का प्यार अधूरा भी रह गया। बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं, जिन्होंने एक-दूसरे को दिल तो दिया, लेकिन वे एक-दूसरे के हमसफ़र नहीं बन पाए। बॉलीवुड में ऐसी जोड़ियों की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन इस फेहरिस्त में इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर का नाम भी आता है, जिन्हें जाना तो जाता है उनके संजीदा और गंभीर स्वभाव के लिए। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के हर रंग चाहे एक्शन हो , कॉमेडी या फिर रोमांस, सब में अपना जलवा बिखेरा और नंबर वन के एक्टर में उनकी गिनती होने लगी। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के एकलौते सिंघम अजय देवगन की।

अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी तो अमूमन हर शख्स को मालूम है, लेकिन शायद ही कोई ये जानता हो कि अजय देवगन की पहली पसंद काजोल नहीं बल्कि कोई और ही थी। कहते हैं कि अजय ने जिस दौर में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, उस वक्त उनका नाम बहुत सी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जिसे अजय देवगन बेइंतहा प्यार करते थे। उस एक्ट्रेस का नाम है रवीना टंडन। अजय देवगन और रवीना टंडन दोनों ही एक दूसरे से इतना प्यार करते थे, कि दोनों का रिश्ता शादी तक भी जा पहुंचा था।

बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय करने वाले एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। कयामत, दिव्य शक्ति, गैर, एलओसी, एक ही रास्ता और दिलवाले जैसे कई फिल्मों में बॉलीवुड की मस्त- मस्त गर्ल रवीना टंडन और एक्टर अजय देवगन ने एक साथ काम किया।   जिसकी वजह से ये दोनों एक- दूसरे के ज्यादा करीब आ गए। पहले तो दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। कहते हैं कि न सिर्फ अजय देवगन बल्कि रवीना टंडन भी उनसे बेइंतहा प्यार करने लगी थी। 90 के दशक में  दर्शकों को भी इनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से दोनों के रास्ते अलग हो गए।

कहते हैं कि इन दोनों की लव स्टोरी उन दिनों खबरों में बनी रहती थी, लेकिन हैरी बावेजा की फिल्म दिलवाले से रवीना और अजय के रिश्तों के बीच खटास की शुरुआत हुई। ऐसा माना जाता है कि अजय देवगन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे जो रवीना को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। रवीना टंडन और अजय देवगन के बीच की दूरियां यहीं से बढ़ने लगी। इतना ही कहा तो ये भी जाता है कि इसके लिए रवीना ने ऐसा बवाल खड़ा किया कि इसकी आंच करिश्मा कपूर तक भी जा पहुंची और इसके बाद अजय देवगन ने रवीना और करिश्मा दोनों से ही दूरी बना ली।

अजय देवगन उस वक्त इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बन चुके थे। इसके बाद अजय देवगन की मुलाकात काजोल से हुई। एक साथ फिल्में करने के बाद अजय और काजोल की नजदीकियां बढ़ती चली गई और दोनों से एक – दूसरे से शादी कर ली।