ममता की मिसाल बनी गाय, कुत्ते के बच्चों को पिलाया अपना दूध, वजह जान भर आएंगी आँखें, देखे विडियो

दोस्तों आप लोगो ने ये बात कई बार सुनी होगी कि गाय हमारी माता हैं. हमारे हिंदू धर्म में गाय को माँ का दर्जा दिया गया हैं. शास्त्रों में तो कहा गया हैं कि इस गाय के अंदर कई देवी देवता वास करते हैं. यदि धर्म को छोड़ भी दिया जाए तो वैसे भी गाय बड़ी शांत स्वाभाव की प्राणी होती हैं. गाय का इस्तेमाल हमारे समाज में कई सदियों से होता आ रहा हैं. पहले के जमाने में तो हर कोई अपने घर गया जरूर पालता था. गाय पालने के कई सारे फायदे भी होते हैं जिसे गाय का दूध सेहत की दृष्टि से काफी लाभकारी होता हैं. फिर गाय के गोबर के भी कई सरे उपयोग होते है. कुल मिलकर कहे तो गाय एक बड़ा काम का जानवर हैं.

कुत्ते के बच्चो को थन से दूध पिलाती नज़र आई गाय

लेकिन आपको जान आश्चर्य होगा कि गाय के अंदर भी हम इंसानों की तरह भावनाएं होती हैं. वो भी चीजों को अच्छे से समझती हैं. और ख़ास बात ये कि उसके अंदर भी माँ जैसी ममता वास करती हैं. इस बात का एक ताज़ा उदाहरण हमें हाल ही में उत्तर प्रदेश में देखने को मिला हैं. दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ा तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में गाय कुत्तों के कुछ बच्चो को अपने थान से दूध पिलाती नजर आ रही हैं. आमतौर पर गाय और कुत्ते बहुत कम साथ में रहते हैं. खासकर कि सड़क पर घुमने वाले कुत्तों की तो गाय से बिलकुल नहीं बनती हैं. ऐसे में बहुत से लोगो के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये गाय इन कुत्ते के बच्चो को अपने थन से दूध क्यों पिला रही हैं. तो चलिए हम इस राज से भी पर्दा उठाए देते हैं. लेकिन आपको बता दे कि जब आपको इसी वजह के बारे में पता चलेगा तो आपकी आँखों से आंसू झलक जाएँगे.

इस वजह से गाय ने पिलाया कुत्ते के बच्चो को अपना दूध

जहाँ ये अद्भुत नज़ारा देखा गया हैं वहां के लोगो का कहना हैं कि कुछ दिनों पहले इन कुत्तों के बच्चो की माँ की एक एक्सीडेंट के चलते मौत हो गई थी. तभी से ये बच्चे अकेले और भूखे थे. ऐसे में गाय से ये देखा ना गया और उसने इन बच्चों अपना दूध पिला दिया. बस तभी से ये गाय इन कुत्ते के बच्चो की देखरेख भी कर रही हैं. दोस्तों आज के जमाने में जहाँ हम इंसान दिन प्रतिदिन मतलबी और स्वार्थी होते जा रहे हैं वहीँ हमे इन जानवरों से कुछ सिख लेना चाहिए. आजकल हम में से कई लोग बिना किसी मतलब के दूसरों की मदद तक करना पसंद नहीं करते हैं वहीँ ये गाय बिना किसी निजी स्वार्थ के इन कुत्तों की मदद कर रही हैं. सच में किस ने सही ही कहा हैं गाय हमारी माता हैं और आज ये माता अपने माँ होने का फ़र्ज़ भी अदा कर रही हैं.

विडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल

इस अद्भुत नज़ारे का ये विडियो अब इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. हर कोई गाय की इस ममता की तारीफ़ कर रहा हैं. इस विडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा हैं. यदि आपको भी ये विडियो अच्छा लगा हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले.