खरमास की इन तिथियों में दान करेंगे ये चीजें, तो मिलेगा दोगुना पुण्य
हिंदू धर्म की माने तो इस ठंड के मौसम में एक समय ऐसा आता है जब मांगलिक कार्यो को एक समय अंतराल के लिए रोक दिया जाता है। दरअसल उस अवधि को खरमास कहा जाता है। हर साल की तरह इस साल भी खरमास की शुरूआत हो चुकी है वो भी 13 दिसंबर से जो कि मकर संक्राति यानी 14 जनवरी, 2020 तक रहेगा। जबकि गुरु अस्त होने की ओर बढ़ चले हैं और इस वजह से 13 दिसंबर के बाद से सभी शुभ कार्य बंद हो जाएंगे।
हिंदू धर्म में बताया गया है कि इस समय अंतराल में विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। लेकिन पूराणों के अनुसार खरमास में धार्मिक तीर्थस्थलों पर स्नान व दान करने से विशेष महत्व माना जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि अगर आप इस दौरान दान तिथियों को ध्यान में रखते हैं तो उसका पुण्य भी आपको बहुत मिलेगा। तो आज हम आपको विशेष उन तिथियों के अनुसार क्या करें दान…..
– खरमास की पहली तिथि को घी से भरा चांदी का कोई भी बर्तन दान कर दें, कहते हैं कि इस इन चीजों का दान करने से मानसिक शांति रहती है और नकारात्मकता हमेशा दूर रहती है।
– खरमास की दूसरी तिथि के दिन मंदिर में कांसे के पात्र में सोना रखकर दान करें, ऐसा करने से घर की बरकत हमेशा बनी रहती है और धन का भंडार भरा रहता है।
– कहते हैं कि खरमास में तृतीया तिथि के दिन किसी गरीब को चने दान करें, ऐसा करने से आपका जीवन सुखमय रहेगा व घर के तनाव कम होंगे।
– चतुर्थी तिथि के दिन मंदिर में जाकर खारक दान करें, इस दिन ये दान करने से व्यक्ति के व्यापार और व्यवसाय सहीत धन में वृद्धि होती है।
– पंचमी तिथि के दिन गुड़ का दान करें, माना जाका है कि खरमास की पंचमी तिथि के दिन गुड़ दान करने से घर और बाहर हर जगह सम्मान प्राप्त होता है।
– षष्ठी तिथि के दिन औषधि का दान करना चाहिये, इस दिन ये चीज दान करने से जातक को सभी रोगों से मुक्ति मिलती है।
– सप्तमी तिथि के दिन लाल चंदन का दान करें, ऐसा करने से जातक के विवेक में वृद्धि होती है।
– अष्टमी तिथि के दिन रक्त चंदन का दान करना शुभ माना जाता है। इस दिन रक्त चंदन का दान वयक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि लाता है।
– नवमी तिथि के दिन केसर का दान करें, इस दान को करने से जातक का सोया हुआ भाग्य चमकता है।
– दशमी तिथि के दिन कस्तूरी का दान करना अच्छा माना जाता है, ऐसा करने से भगवान विष्णु सभी मनोकामना पूरी करते हैं।
– एकादशी तिथि के दिन तांबे के बर्तन दान करने से जातक के व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि के साथ-साथ धन वृद्धि भी होती है।
– द्वादशी तिथि के दिन शंख का दान करना चाहिये। ऐसा करने से धन वृद्धि के साथ धनलाभ भी होता है।
-कहा जाता है कि त्रयोदशी तिथि के दिन किसी मंदिर में घंटी दान करना चाहिये, ऐसा करने से दांपत्य जीवन में आ रही दिक्कतें खत्म होती है।
– बात करें चतुर्दशी तिथि के दिन सफेद मोती दान करें, सभी नकारात्मकता दूर रहेगी।