अनोखी प्रेम कहानी: दिया और बाती की संध्या को हो गया अपने डायरेक्टर से प्यार, देखें शादी की तस्वीरें
अगर आप भी स्टार प्लस के सीरियल के दिवाने हैं तो आप जरूर जानते होंगे अपनी संध्या बिंदणी के बारे में तो जानते ही होंगे। आजकल ये काफी चर्चा में है दरअसल ये दिया और बाती सीरियल से चर्चा में आई हैं सीरियल दिया और बाती हम स्टार प्लस का सबसे टॉप सीरियल में से एक रहा है। अपने कैरियर की शुरुआत स्टार प्लस की श्रृंखला दीया और बाती हम में संध्या की भुमिका निभाकर की, जो कि मौज मस्ती करने वाली, उत्साही युवा लड़की की कहानी है।
वह आईपीएस अधिकारी बनने की आकांक्षा रखती है, लेकिन कुछ तनावपूर्ण परिस्थितियों में, उसका विवाह मिठाई की दुकान के मालिक से हो जाता है। उसका पति उसके आईपीएस बनने के सपने को पूरा करने में उसकी मदद करता है। टेलीविजन में काम करने से पूर्व उन्होंने एक पंजाबी गीत एलबम में भी काम किया है।
संध्या उर्फ दिपिका सिंह ने इस सीरियल में बहू का किरदार निभाकर अपने संस्कार और सुशीलता से लोगों का दिल जीत लिया लेकिन क्या आपको पता है कि दिपिका अपने रियल लाइफ में उसी सीरियल के डायरेक्टर रोहित को दिल दे बैठी थीं।
हां ये सच है भले ही आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन ये सही है। दीपिका ने रोहित को ही अपना पति बना लिया दरअसल आपको बता दें कि ये दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थें लेकिन बस इनके बारे में किसी को पता नहीं था। लेकिन जैसे ही ये खबर सबके सामने आई इन्होंने शादी की घोषणा कर दी।
आपको बता दें कि एक तरफ सीरियल की शूटिंग चल ही रही थी और वहीं इन्होंने दूसरी तरफ शादी करने की सोच ली थी। 2 मई 2014 को ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए। भले ही ये शादी जल्दबाजी में हुआ लेकिन बहुत जबरदस्त तरीके से हुआ।