मशहूर कॉमेडियन कपिल के साथ सुनील ग्रोवर संग शेयर की तस्वीर, फैंस ने कह दी ऐसी बात

बीते हुए शुक्रवार का दिन सलमान खान के लिए विशेष था क्योंकि इस दिन मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसके साथ ही साथ उस दिन उनके भाई सोहेल खान ने अपना जन्मदिन भी मनाया। इस जन्मदिन वाली पार्टी में कई सारे हस्ती शामिल होने पहुंचे, बताते चलें कि यह पार्टी सलमान के घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट में सोहेल के 50वें जन्मदिन के अवसर पर रखी गई।

लेकिन इस पार्टी में कुछ गेस्ट ऐसे भी थें जिनको देखकर हर कोई खुश हो गया, दरअसल हम बात कर रहे हैं पार्टी के सबसे स्पेशल गेस्ट मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा व सुनील ग्रोवर की। जो कि काफी लंबे समय के बाद एक छत के नीचे दिखाई दिए। जी हां ये तो आपको भी पता ही होगा कि काफी लंबे समय से ये साथ में नजर नहीं आए और इसकी वजह इनके बीच की हुई अनबन ही थी। पर खुशी की बात तो यह है कि सलमान ही एक ऐसे शख्स है जो इस नामुमकिन चीज को मुमकिन कर सकते हैं। सलमान के घर सोहेल के बर्थडे पार्टी में कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर पहुंचे।

इतना ही नहीं बात तो तब चर्चा में आई जब ये मुमकिन होने के बाद पहली बार इन दोनों ने इस पार्टी में एक साथ फोटो भी खिंचाइ, जी हां हाल ही में कपिल ने सलमान और सुनील संग एक तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा-‘ #Brothers night #happybirthday

बात करें इस तस्वीर की तो कपिल की सुनील संग ये तस्वीर सोशल साइट पर काफी वायरल हो ही हैं। इतना ही नहीं उनके फैंस उनकी इन तस्वीर को काफी पसदं कर रहे हैं। इसके अलावा उनहोने इस तस्वीर पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘ ग्रेट…. आज मेरा दिल खुश हो गया।’एक यूजर ने लिखा-‘ काश दोनों जल्द एक-साथ दिखें।’

वैसे ये तो सब जानते ही हैं कि सलमान खान इन दोनों ही कॉमेडियन्स के साथ काम कर रहे हैं। क्योंकि अभी कुछ ही समय पहले सलमान ने अपनी फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर संग का किया था तो वहीं दूसरी ओर वे कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बताते चलें कि इसके बाद सुनील ने अपने इंस्टाग्राम पर मशहूर गुलाटी बन कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि सुनील एक बार फिर से मशहूर गुलाटी बनने को तैयार हैं। हालांकि सुनील ने इस बात की पुष्टि तो नहीं की है कि वो ‘द कपिल शर्मा’ शो में वापसी कर रहे हैं या नहीं। वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद ये कयास यही लगाए जा रहे हैं कि सुनील द कपिल शर्मा शो में वापसी कर रहे हैं। अब लोगों के मन में भी एक बार फिर से ये उम्मीद जाग गई है कि ये दोनों साथ में कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे, या फिर सलमान ने इनके बीच के मतभेदों को खत्म कर दिया है। पर सच क्या है ये तो वक्त ही जानता है। देखते हैं कि आगे क्या होता है।