किसानों के खाते में पहुंची 2000 रुपए की पहली किस्त, जानिए क्या है पीएम किसान योजना और कैसे पायें इसका लाभ
देश की मोदी सरकार शुरू से ही किसानों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर-बढ़कर एक योजनाएं लेकर आती रही हैं जहां एक तरफ मोदी सरकार अपनी योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से करीब एक लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ी योजना हाल ही शुरू कर दी है. इस योजना के तहत सरकार साल भर में करीब-करीब 75,000 करोड़ रुपए किसानों के लिए खर्च करेगी.
दरअसल हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अपनी महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना को लॉन्च कर दिया है. खास बात तो यह है कि, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लांच होते ही किसानों के खाते में सीधे 2000 हजार की पहली क़िस्त भी पहुंच गई है. एक लाभार्थी किसान ने अपने मोबाईल पर आए मोदी सरकार की तरफ से मैसेज का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खास बात तो यह भी है कि, पहली बार किसी योजना के लॉन्च होते ही लाभार्थी के अकाउंट में पैसे पहुंचे हैं
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपए सलाना दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि का स्वामित्व होगा. किसान को हर साल 6,000 रुपए दिए जाएंगे. यह राशि किसान को तीन किश्त में मिलेगी. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाई जाएगी. इस योजना की घोषणा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में की गई थी|
पहली क़िस्त जारी
इस योजना की पहली किश्त भी जारी हो गई है. इस योजना के अंतर्गत पहली किश्त 1.01 करोड़ किसानों के खाते में 2000 हजार रुपए की पहली क़िस्त पहुंचा दी गई है और जो किसान इस क़िस्त में छूट गए हैं उन्हें जल्द ही पहली किश्त पहुंचाई जाएगी. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने भी दी है. दरअसल पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है.जानकारी देते हुए मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, आज 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में #PMKisan की पहली किस्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला. यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था. हमारे अन्नदाता देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात परिश्रम करते हैं. उनके कल्याण के लिए काम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है|
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना आजादी के बाद किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी योजना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को पूरी तरह से सशक्त बनाने के लिए पूरी लगन से काम कर रही है. देश के किसानों को हर वे साधन-संसाधन मुहैया कराने पर काम किया जा रहा है, जिनके बल किसान 2022 तक अपनी आमदनी को दोगुनी कर सकें|
किसे मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑपरेशनल गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसमें बताया गया है कि किसे लाभ मिलेगा और किसे नहीं|लघु एवं सीमांत किसान परिवार: इसकी परिभाषा में ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है, जिनमें पति-पत्नी और 18 वर्ष तक की उम्र के नाबालिग बच्चे हों और ये सभी सामूहिक रूप से दो हेक्टेयर यानी करीब 5 एकड़ तक की जमीन पर खेती करते हों. यानी पति-पत्नी और बच्चों को एक इकाई माना जाएगा. जिन लोगों के नाम 1 फरवरी 2019 तक लैंड रिकॉर्ड में पाया जाएगा वही इसके हकदार होंगे.
लाभ के लिए कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. प्रशासन उसका वेरीफिकेशन करेगा. इसके लिए जरूरी कागजात होने चाहिए. जिसमें रेवेन्यू रिकॉर्ड में जमीन मालिक का नाम, सामाजिक वर्गीकरण (अनुसूचित जाति/जनजाति), आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर देना होगा|यह योजना एक दिसंबर 2018 से लागू है, इसलिए 31 मार्च से पहले 2000 रुपये की पहली किस्त किसानों के अकाउंट में आ जाएगी. केंद्र सरकार का दावा है कि इससे 12 करोड़ किसानों को लाभ होगा.