8 फरवरी गणेश जयंती, इस उपाय को करने से प्रसन्न हो हर मनोकामना पूरी करते हैं बप्पा
जैसा की हम सभी जानते है की भगवान गणेश की पूजा प्रथम पूज्य देवता के तौर पर की जाती है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले उनकी आराधना की जाती है. मान्यता है कि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन माघी गणेश जयंती पर व्रत करने से भगवान गणेश भक्तों के संकटों को दूर करते हैं और उनकी समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं.’
हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती व विनायक चतुर्थी मनाई जाती हैं इस दिन देवों में प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा उपासना करने सभी दु:खों का नाश हो जाता है । इस दिन विशेष षोडशोपचार पूजन करने से गणेश जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं । इस दिन पूजन करने के साथ कुछ छोटे छोटे उपाय कर लिए जाये तो एकदंत लंबोदर आसानी से प्रसन्न हो कृपा करते हैं ।
कैसे मनाया जाता है माघी गणेश जयंती का पर्व ?
माघ महीने की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है, इस दिन महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को सार्वजनिक पंडालों और घरों में स्थापित करते हैं. इस दिन उनकी छवि हल्दी या सिंदूर से बनाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है. तिल से तैयार भोजन गणपति को अर्पित किया जाता है और भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटा जाता है, इसलिए इसे तिल कुंड चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन पूजा से पहले भक्त तिल मिश्रित जल से स्नान करते हैं और तिल का उबटन लगाते हैं. इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उत्सव के चौथे दिन गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है.
शुभ मुहूर्त और तिथि
चतुर्थी तिथि आरंभ- 8 फरवरी 2019, सुबह 10.17 बजे से,
चतुर्थी तिथि समाप्त- 9 फरवरी 2019, सुबह 12.25 बजे तक.
गणेश जयंती विनायक चतुर्थी के दिन श्रीगणेश जी का शुद्ध जल से अभिषेक करें, एवं गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करने के बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर गणेश भक्तों में बांट दें ।
यंत्र शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है । विनायक चतुर्थी के दिन अपने घर में इसकी स्थापना करें । इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है और घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती ।
विनायक चतुर्थी के दिन जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें । इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं ।
विनायक चतुर्थी के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं । थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें । ये उपाय करने से धन संबंधी सभी समस्या का निदान हो जोयेगा ।
गणेश जयंती के दिन गणेश जी की प्रतिमा पर 108 दूर्वा पर पीली हल्दी लगाकर अर्पित करें, इसके साथ ही हल्दी की पांच गाठें चढ़ाएं|उन्हें मोदक, गुड़, फल. मावा-मिष्ठान और लड्डुओं का भोग लगाएं, फिर इसे प्रसाद के रुप में बांटें| ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं ।