जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम को मिलने वाली है नयी भाभी , इस हसीना की हो सकती है इस क्रिकेटर से शादी
जैसा के हमने अक्सर देखा है की प्लेयर्स और बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज़ के शादी के चर्चे हमेशा ही होते रहे है | और इन कुछ सालो में तो यह सिलसिला काफी ज्यादा नजर आया है | अभी कुछ ही दिनों पहले ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी की खबरे मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी |
क्रिकेट और ग्लैमरस बॉलीवुड में तो काफी टाइम से कपल बनते रहे हैं चाहे वो लव बर्ड्स हो या ना हो लकिन शादी की मंज़िल तक बहुत कम ही पहुँच पाते है और अब एक नए भारतीय क्रिकटर हार्दिक पंड्या के बारे में भी कुछ ऐसी ही चर्चा हो रही है की वह भी किसी बॉलीवुड की हस्ती से शादी करना चाह रहे हैं|
हार्दिक पंड्या जाने माने आल राउंडर क्रिकेर्टर बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती अली अवराम को डेट केर रहे हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दे की एली अवराम एक ग्रीक-स्वीडिश अभिनेत्री हैं। एली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्वीडन से कर दी थी। एली की अपनी पहली स्वीडिश फिल्म क्राइम रोमांस ड्रामा थीं हालाँकि एली को बचपन से ही बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की चाह थी इसीलिए वह स्वीडन छोड़कर साल 2012 में इंडिया शिफ्ट हो गयी|
ऐली को विदेशी होने के कारण इंडिया में रहने के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी से मॉडलिंग का करार करना पड़ा। एली ने अपना पहला विज्ञापन एवरेडी बटेरीज अक्षय कुमार के साथ किया था। ऐली को बॉलीवुड में पहला ब्रेक सौरभ वर्मा की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म’मिकी वायरस’ से मिला , इस फिल्म में उनके अपोजिट टीवी होस्ट मनीष पॉल नजर आये थे , हालंकि फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा सकी। बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले एली ने कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस में नज़र आई थीं , बिग बॉस में एली की मासूमियत ने सबका दिल मोह लिया था।
हाल ही में शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने अपनी बेटी रिया का 13 वां जन्मदिन मनाया. इस पार्टी में दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पत्नियां शामिल हुईं. इनके अलावा एक्टर एली अवराम ने भी इस पार्टी में शिरकत की, इससे एली और हार्दिक पांड्या के बीच अफेयर की चर्चाओं ने फिर जोर पकड़ लिया है.
कुछ खबरों के मुताबिक हार्दिक ने एली अवराम को बीते दिनों क्रुणाल पांड्या की शादी में देखा था जिसके बाद उनका नाम हार्दिक पांड्या से जोड़ा गया। इतना ही नहीं खबर ये तक आई कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं|हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी, लेकिन एली के आयशा की पार्टी में शामिल होने से अफवाहों को एक बार फिर हवा जरूर मिल गई है