“देवो के देव…महादेव” सीरियल में पार्वती का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस को बिकनी में देख हैरान रह जायेंगे

इसमें कोई शक नहीं कि टीवी सीरियल में काम करने वाले कुछ किरदार ऐसे होते है, जो दर्शको पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ जाते है और दर्शको के मन में उनकी वैसी ही छवि बन जाती है, जैसी वो सीरियल में देखते है. जैसे कि धार्मिक सीरियल में जो लोग भगवान् या देवी देवताओ का किरदार निभाते है, दर्शक उन्हें वास्तव में देवी के रूप में ही पूजने लगते है. हालांकि दर्शको को यहाँ ये समझने की जरूरत है कि रियल लाइफ और रील लाइफ में काफी फर्क होता है. मगर हमारे दर्शको को ये समझाना काफी मुश्किल है, क्यूकि दर्शक हर सीरियल के साथ दिल से जुड़ जाते है. ऐसे में उनकी भावनाएं हर किरदार के साथ जुड़ जाती है.

बरहलाल आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस से रूबरू करवाने वाले है, जिसकी रील लाइफ और रियल लाइफ में जमीन आसमान का फर्क है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम यहाँ छोटे परदे की पारवती यानि पूजा बैनर्जी की बात कर रहे है. जिन्हे आपने सीरियल देवो के देव महादेव में साडी और हार श्रृंगार करते हुए ही देखा होगा. मगर अपनी रियल लाइफ में वो काफी बोल्ड है और साडी नहीं पहनती है. बता दे कि उनके बोल्ड अंदाज को देख कर आपको भी यकीन नहीं होगा कि क्या ये वही पारवती है, जिसे आपने महादेव में देखा था. गौरतलब है कि इस धारावाहिक में कई एक्ट्रेस ने पारवती का किरदार निभाया था. जिसमे मौनी रॉय का नाम भी शामिल है.

फ़िलहाल आज कल मौनी फिल्मो की शूटिंग में ज्यादा व्यस्त है. मगर वो भी अपनी रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और बोल्ड है. वही पूजा बैनर्जी इस समय अपने मंगेतर कुणाल के साथ थाईलैंड में छुट्टिया मना रही है. बता दे कि वहां उन्होंने बिकनी में कुछ तस्वीरें खिंचवाई थी. मगर इन तस्वीरों को देख कर हर कोई हैरान है. वैसे आपको बता दे कि पूजा हाल ही में कलर्स के एक शो देव में भी नजर आ चुकी है.

हालांकि लोगो को पूजा का ये बिकनी अवतार काफी पसंद भी आ रहा है. इसके इलावा पूजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूजा ने पिछले साल ही एक्टर कुणाल वर्मा से सगाई की थी. हालांकि पूजा अक्सर टीवी शो के छोटे मोटे रोल्स में नजर आती ही रहती है, लेकिन उन्हें असली पहचान पारवती के किरदार से ही मिली है.

ऐसे में ये देखना काफी दिलस्चस्प रहेगा कि लोगो को पूजा का ये बोल्ड अवतार और कितना पसंद आता है.