हिना और विकास की इस बड़ी फैन की हादसे में हुई दर्दनाक मौत, बिग बॉस के दौरान दोनों के लिया किया था ये बड़ा काम

ये तो सब जानते है कि बिग बॉस सीजन ग्यारह को खत्म हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन इस शो को लेकर अब भी काफी चर्चाएं सुनने को मिलती है. जी हां इस शो के कंटेस्टेंट अब भी आये दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते है और इनमे सबसे ऊपर हिना खान का नाम आता है. जिनकी तस्वीरें जम कर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज हम यहाँ हिना खान या बिग बॉस के बारे में नहीं बल्कि उनके एक फैन के बारे में बात करने वाले है. जी हां बिग बॉस शो के दौरान हिना खान और विकास गुप्ता की एक बड़ी फैन थी, जिसका नाम दिव्या था. दरअसल हम यहाँ दिव्या के लिए था शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहे है, क्यूकि उसकी एक हादसे में दर्दनाक मौत हो चुकी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिव्या ने हिना और विकास के फैंस क्लब का एक ग्रुप बनाया हुआ था. इसके इलावा दिव्या विकास और हिना के टच में भी थी और वो लोग भी दिव्या को अपने काफी करीब मानते थे. अब जाहिर सी बात है कि ऐसे में जब विकास और हिना को दिव्या की मौत की खबर के बारे में पता चला तो उन्हें भी काफी बड़ा धक्का लगा. जी हां बता दे कि इन दोनों ने ही अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा दिव्या की अचानक हुई इस मौत पर काफी दुःख व्यक्त किया है. इसके साथ ही हिना खान ने तो यह तक लिखा है कि उस इंसान को भूल जाना काफी मुश्किल होता है, जो आपको बहुत याद करता है. जो आपके लिए लड़ता है. जो आपको प्यार करता है और आपके लिए रोता है.

इसके इलावा हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी ने भी दिव्या के परिवार के लिए एक मैसेज लिखा है. जी हां उन्होंने लिखा है कि इस दुःख के समय में उनकी सहानुभूति दिव्या के परिवार के साथ है. अब ये सब को मालूम है कि विकास और हिना बिग बॉस सीजन ग्यारह में आखिर तक कायम रहे थे. हालांकि हिना खान को विकास गुप्ता से ज्यादा वोट मिले थे, क्यूकि हिना खान की पॉपुलरिटी विकास गुप्ता से कही ज्यादा थी. मगर इसके बावजूद भी विकास गुप्ता ने अपनी मेहनत से लाखो लोगो का दिल जीता था और दिव्या भी उन्ही लोगो में से एक थी.

इसके इलावा विकास गुप्ता अपने फैंस की वजह से ही काफी आगे तक निकल गए थे और उनकी वजह से वो शो में छह लाख रूपये तक की प्राइज मनी जीतने में भी कामयाब हो गए. यानि विकास गुप्ता ये शो भले ही न जीते हो, लेकिन उन्होंने लोगो का दिल बखूबी जीता है. वही अगर हिना और विकास की फैन दिव्या की बात करे तो उनकी मौत को लेकर ये दोनों ही काफी उदास है, क्यूकि दिव्या इन दोनों की ही काफी बड़ी फैन थी. गौरतलब है कि शो खत्म होने के बाद हिना ने प्रियांक और विकास को मिलने के लिए भी कहा था. जी हां तभी तो हिना ने प्रियांक और विकास के साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. जिसमे उनके दोस्त रॉकी भी शामिल थे.

बरहलाल हम तो यही दुआ करते है, कि भगवान् दिव्या की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार वालो को ये दुःख झेलने की हिम्मत दे.