होली वाले दिन सुबह उठते ही करे ये 3 काम, चमक जाएगी किस्मत
दोस्तों हर साल देश भर में होली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं. होली को आमतौर पर दो दिनों तक मनाया जाता हैं. पहले दिन होलिका दहन किया जाता हैं जबकि दुसरे दिन रंगोत्सव मनाया जाता हैं. आज (1 मार्च) को होलिका दहन होना हैं. इस होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 7:40 से लेकर रात 9:20 तक का रहेगा. इसके बाद अगले दिन (2 मार्च) सभी अपने दोस्तों और रिश्तोदारों के साथ रंगों से होली खेलेंगे.
ये बात तो सभी जानते हैं कि होली रंगों का त्यौहार होता हैं. लेकिन इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि इस दिन आप अपनी किस्मत को भी चमका सकते हैं. यदि आपको अपनी बुरी किस्मत के चलते कई बार हार या असफलता का सामना करना पड़ रहा हैं तो होली वाले दिन आप 3 ख़ास काम कर अपनी किस्मत के बंद ताले खोल सकते हैं. ये काम आपको आर्थिक तंगी, बेरोजगारी, बिजनेस में हानि, प्यार में हार जैसी तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति दिलाएंगे. दरअसल इन कामो को करने से आपका भाग्य प्रबल होगा और आपके सारे अटके काम फटाफट पुरे होंगे.
इस बात का विशेष ध्यान रखे कि ये सभी काम आपको होली वाले दिन सुबह करने हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर कौन से हैं वे 3 काम…
होली वाले दिन जरूर करे ये 3 काम
1. जैसे ही होली वाले दिन आपकी आँखें खुले तो आप सबसे पहले अपने नजदीकी होलिका दहन के पास जाए. यहाँ आपको एक दिन पहले रात में जलाई होलिका दहन की राख मिलेगी. आपको इस राख को अपने माथे और गले पर लगाना हैं. इसके बाद होलिका दहन की ये थोड़ी सी राख अपने साथ घर ले आए. इस राख से आप घर के सभी सदस्यों को टिका लगा दे. आप इसे होली से लेकर रंगपंचमी तक टिके के रूप में उपयोग कर सकते हैं. इस राख का टिका लगाने से इंसान के अन्दर की सारी बुराइयां और नेगेटिविटी ख़त्म हो जाती हैं. उसके अन्दर सकारात्मक उर्जा का संचार होता हैं और उसके दिमाग में अच्छे ख्याल और आईडिया आते हैं.
2. होलिका दहन की राख का टिका लगाने के बाद आप स्नान कर के सबसे पहला रंग श्रीकृष्ण को लगाए. घर के पूजा घर में रखी श्रीकृष्ण की मूर्ति को गुलाल से टिका लगाए और फिर पूजा घर के बाकी भगवानो को भी टिका लगा के होली की बधाइयाँ दे. दरअसल होली वाले दिन सबसे पहले भगवान के साथ होली खेलने से जीवन के कई कष्ट दूर होते हैं. आपके इस कृत्य से आपका भगवान से एक ख़ास कनेक्शन बन जाता हैं. साथ ही भगवान आपकी किस्मत के बंद ताले खोलने में भी आपकी सहायता करते हैं. भगवान को गुलाल का टिका लगाने के बाद आप इनसे अपने मन की बात कह सकते हैं.
3. भगवान को रंग लगाने के बाद दूसरा रंग आप अपने माता पिता और घर के बुजुर्ग व्यक्ति को लगाए. किसी भी काम को शुरू करने से पहले हम घर के बड़ो का आशीर्वाद जरूर लेते हैं. ऐसे में होली वाले दिन भी आप भगवान बाद इन्हें ही रंग लगाना चाहिए. बड़ो से मिले आशीर्वाद से आपकी लाइफ के कई काम आसान हो जाएंगे. घर के बड़ो के बाद घर के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ धूमधाम से होली मना सकते हैं.