बड़े से बड़े फुंसी फोड़े भी गायब हो जाएंगे इस चमत्कारी नुस्खे से

दोस्तों कई बार धूल, प्रदुषण, विटामिन्स की कमी, एलर्जी, चोट या फिर किसी बिमारी के चलते हमारी स्किन पर फोड़े फुंसी उग आते हैं. ये फोड़े फुंसी देखने में बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते हैं. ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि किसी तरह से इनसे छुटकारा मिल जाए. कुछ लोग इनके इलाज के लिए स्किन रोग विशेषज्ञ के पास नहीं जा पाते हैं क्योंकि वे लोग मोटी फीस लेते हैं और महँगी दवाइयां लिखते हैं.

लेकिन आज जो नुस्खा हम आप लोगो को दिखाने वाले हैं वो डॉक्टर की महँगी दवाइयों से कही सस्ता और असरदार हैं. इन नुस्खो का सही तरीके से इस्तेमाल कर आप कुछ ही दिनों में शरीर के भद्दे दिखने वाले फोड़े फुंसियों से छुटकारा पा सकते हैं.

फोड़े फुंसी मिटाने के घरेलु नुस्खे 

1. एक कटोरी में बेसन, दही और नींबू डाल ले. अब इन सभी सामरियों को आपस में मिलाकर एक गाड़ा पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और आधे घंटे बाद चेहरे धो ले. ये नुस्खा आप एक दिन छोड़ के कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से चेहरे के फोड़े फुंसी तो गायब होंगे, साथ ही आपकी तेलीय त्वचा की समस्यां भी हल हो जाएगी.

2. फुंसी को ख़त्म करने में संतरे के छिलके बड़े कारगर साबित होते हैं. सबसे पहले संतरे के कुछ छिलके ले और उन्हें मिक्सर में पिस के एक पेस्ट तैयार कर ले. अब इस पेस्ट में नींबू का रस निचोड़ दे. इस मिश्रण को चेहरे या फुंसी वाली जगह पर 10 से 15 मिनट तक लगा के रखे और फिर ठन्डे पानी से धो ले. इस उपाय से फोड़े फुंसी धीरे धीरे कर कर पूरी तरह गायब हो जाएंगे. इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.

3. अब तक आप लोग बेकिंग सोडा का उपयोग सिर्फ व्यंजन बनाने में करते आए हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये फोड़े फुंसी को हटाने में भी काफी कारगर होता हैं. बेकिंग सोडा में थोड़ा शहद मिला कर इस से चेहरे की हल्के हाथो से मालिश करे. इसके बाद 10 मिनट के अन्दर चेहरा धो ले.

4. फुंसी और फोड़े यदि आकर में बड़े हो ती नीम और हल्दी बहुत काम आती हैं. इन दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगनल गुण उपस्थित रहते हैं, जो फोड़े फुंसियों को जड़ से मिटाने में मदद करते हैं. ये नुस्खा तैयार करने के लिए नीम के पत्तो को पीस कर उसका पेस्ट बना ले और उसमे थोड़ी हल्दी मिला ले. अब इस लेप को चेहरे पर आधा घंटा के लिए रहने दे और फिर धो ले. ये उपाय हफ्ते में दो बार करने से फोड़े फुंसियाँ जड़ से ख़त्म हो जाते हैं.