टीवी शो का एक एपिसोड करने के लिए इतनी बड़ी रकम लेते हैं ये फिल्मी सितारें

टीवी एक ऐसा माध्यम हैं जिससे भारत के कई करोड़ घर जुड़े रहते हैं. यहाँ लोग शायद दस महीने में एक बार भी सिनेमाघर ना जाए लेकिन एक दिन में दस बार टीवी जरूर देखते हैं. टीवी के इसी पॉवर के कारण कई बॉलीवुड सितारें भी दर्शकों का मनोरंजन करने टीवी पर आते रहते हैं. इनमे से कुछ जहाँ सिर्फ अपनी फिल्मो का प्रमोशन करने आते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो किसी रियलिटी टीवी शो को जज या होस्ट करते हैं.

फिर वो बिग बॉस में शानदार होस्टिंग कर शमा बाँधने वाले सलमान खान हो या फिर झलक दिखला जा में ‘पेफेक्ट…’ बोल सपके दिलो पर छुरी चलाने वाली माधुरी दिक्षीत हो. यहाँ तक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी खुद को टीवी पर आने से रोक नहीं पाए हैं. ‘कौन बनेगा बनेगा करोड़ पति’ आज उन्ही की वजह से एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका हैं. ऐसे में क्या आप ने कभी सोचा हैं कि इन बॉलीवुड सितारों को टीवी शो होस्ट या जज करने के लिए कितना पैसा मिलता होगा?

फिल्मो में तो ये सितारे एक फिल्म के लिए करोड़ो रुपए लेते हैं. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग भी कही महीनो तक चलती रहती हैं. लेकिन आपको जान आश्चर्य होगा कि टीवी पर ये सितारे सिर्फ एक दिन में एक एपिसोड से इतना सारा पैसा कमा लेते हैं जितना कि हम मिडिल क्लास लोग जिंदगी भर मेहनत करने पर भी नहीं कमा पाते हैं. आज हम आपको बताएँगे कि ये फिल्मी सितारे टीवी शो का एक एपिसोड करने के लिए कितने रूपए चार्ज करते हैं. हमारा दावा हैं कि इनकी एक दिन की कमाई को सुन आपको इनसे बहुत जलन होगी.

बॉलीवुड के ये सितारे टीवी शो के लेते हैं इतने रुपए

करन जोहर:

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और फिल्म प्रोडूसर करन जोहर अपने जॉली नेचर के लिए जाने जाते हैं. ये हमेशा शो पर हंसी मजाक और मस्ती करते रहते हैं. आपको जान हैरानी होगी कि करन डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के एक ‘सीजन’ को जज करने के लिए पुरे 10 करोड़ रुपए लेते हैं.

माधुरी दिक्षीत:

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दिक्षीत आज भी हिन्दुस्तान के करोड़ो लोगो की फेवरेट हैं. यही वजह हैं कि माधुरी ‘झलक दिखला जा’ का सिर्फ ‘एक एपिसोड’ जज करने के लिए पुरे 1 करोड़ रुपए लेती हैं. यानी शो के पुरे सीजन में जितने एपिसोड में वो नज़र आती हैं उतने करोड़ रुपए वे कमा लेती हैं.

सोनाक्षी सिन्हा:

सत्रुधन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी भी आज बॉलीवुड में जाना माना नाम बन चुकी हैं. ‘नच बलिये’ शो को जज करने के लिए सोनाक्षी हर एपिसोड का एक करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.

जेक्लीन फर्नान्डीज़:


बॉलीवुड की हॉट हिरोइन जेक्लीन ‘झलक दिखला जा’ सीजन 9 के एक एपिसोड को जज करने के लिए पुरे 1 करोड़ 25 लाख रुपए लेती हैं.

अक्षय कुमार:


बॉलीवुड के सबसे टेलेंटेड एक्टर अक्षय कुमार ने ‘लाफ्टर चैलेंज’ का एक एपिसोड जज करने के लिए पुरे 1 करोड़ 65 लाख रुपए लिए थे.

अमिताभ बच्चन:


टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन हर एपिसोड का 2 करोड़ 75 लाख रुपए चार्ज करते हैं.

शाहरुख़ खान:


बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान ने हाल ही में ‘टेड टॉक्स’ के 10 एपिसोड के लिए पुरे 30 करोड़ रुपए लिए थे.

सलमान खान:


फीस चार्ज करने के मामले में इन सभी सितारों को सलमान खान ने पीछे छोड़ दिया हैं. सलमान ने बिग बॉस 11 के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए पुरे 11 करोड़ रुपए लिए थे. आपको बता दे कि इतने सारे रुपए तो कई बॉलीवुड सितारों को एक पूरी फिल्म करने के बाद भी नहीं मिलते हैं. सलमान की इतनी मोटी फीस से आपको अंदाजा हो गया होगा कि वे फिल्मो में करोड़ो की कमाई करने के साथ साथ टीवी पर भी तगड़ी कमाई करते हैं.