रस्ते में जाते हुए कभी कुत्ता हमला करें तो तुरंत अपनाएं ये 4 तरीके.. दोबारा आपसे डर कर भागेगा

सड़क पर घूमते आवारा कुत्तों को तो आपने देखा ही होगा। कई बार ये आवारा कुत्ते सड़कों और पार्कों में चल रहे लोगों पर हमला भी कर देते हैं। ये कुत्ते अक्सर किसी गाड़ी या बाइक के पीछे दौड़ते नजर आ जाते हैं, या फिर किसी इंसान पर भी बिना वजह ये भौंकने लग जाते हैं। कभी- कभी तो ये कुत्ते भौंकने के साथ- साथ लोगों पर हमला भी कर देते हैं। ऐसे में लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। और लोगों को ये समझ नहीं आता कि उन्हें उस वक्त क्या करना चाहिए। तो कभी अगर आपके साथ भी ऐसा हो, तो आपको उस वक्त क्या करना चाहिए ये हम आपको बताने जा रहे हैं। ये तरीके आपको उस वक्त अपनाने हैं जब कोई कुत्ता आप पर हमला करने वाला हो।

1. बिना ज्यादा हिले, एक जगह खड़े हो जाएं– जब कभी भी आपको ऐसा लगे कि रास्ते में चलते वक्त कुत्ता आप पर आक्रामक हो रहा है तो उस स्थिति में आप ज्यादा हिलें नहीं। जहां भी आप खड़े हैं, वहां चुपचाप खड़े हो जाएं। ऐसा करने से कुत्ते का आक्रमक रूख बदल जाएगा और हो सकता है कि कुत्ता पीछे हट जाए। आपके एक जगह स्थिर खड़े हो जाने से कुत्ते को आपसे खतरा महसूस नहीं होगा और वो आपसे दूर हो जाएगा।

2. घबराएं नहीं– कुत्ते के हमले से बचने के लिए सबसे ज्यादा अहम बात है ये है कि आप बिल्कुल भी घबराए नहीं। क्योंकि ऐसी स्थिति में अगर आप घबराते हैं तो सामने से कु्त्ता आप पर और भी ज्यादा आक्रामक हो सकता है। और अगर आप घबराते नहीं हैं, तो हो सकता है कि आपको कॉन्फिडेंट देख कर कु्त्ता पीछे हट जाए।

3. कुत्ते से आंख ना मिलाएं– जब कभी भी आपके साथ ऐसी स्थिति पैदा हो जाए कि आपको लगे कि कुत्ता आप पर अटैक करने वाला है। तो उस मौके पर आप कभी भी कुत्ते से आंख मिलाने की गलती ना करें। क्योंकि कुत्ते की आंखों में देखने से कु्त्ता आप पर अटैक कर सकता है।

4. कुत्ते का ध्यान भटकाने की कोशिश करें- जब भी आपको लगे कि कुत्ता आप पर अटैक करने वाला है तो उस वक्त आपके हाथ में जो कुछ भी साइड में फेंक दें। ताकि कुत्ते का ध्यान उस ओर भटक जाए। अगर आपके हाथ में कुछ ना हो , तो बेशक जमीन से उठाकर कोई भी चीज फेंक दें और कुत्ते का ध्यान भटकते ही वहां से निकल जाएं।

5. दूर जाने को कहें- अगर रास्ते में चलते वक्त आपको कभी लगे कि कोई कुत्ता आपके पास आने की कोशिश करता है। तो आप फौरन कुत्ते से बिना नजरें मिलाए, उसे दूर जाने को कहें। आपने भी कई बार गौर किया होगा कि कुत्तों को दूर जाने का इशारा करने पर वे दूर चले जाते हैं।

6. शोर ना मचाएं– अक्सर लोग कुत्ते को करीब आता देख, ये गलती कर बैठते हैं। कुत्ते को पास आता देख लोग जोर- जोर से शोर मचाने लगते हैं। जो कि गलत है, क्योंकि शोर मचाने से कुत्ते उतावले हो जाते हैं। और ऐसा करने से वो आपको काट भी सकते हैं।