आप भी चाहते है की धन-धान्य में हो वृद्धि तो अपने घर में इस जगह रखें चाँदी का हाथी

हमारे हिंदू धर्म में कई सारी मान्यताएँ है जिनके अनुसार आज तक हमारा समाज चलता आ रहा है, वैसे एक तरह से देखा जाए तो इन मनयताओं का अकाफी महत्व भी होता है और कई बार ये सही भी साबित हो जाती है। ऐसी ही एक मान्यता के अनुसार हमारे हिन्दू धर्म में हाथी को ज्यादा पवित्र और शुभ माना जाता है। इसके अलावा अगर धार्मिक ग्रंथों की माने तो उनके अनुसार हाथी को धन की देवी माँ लक्ष्मी का वाहन भी बताया गया है। आपने ऐसे भी देखा और सुना होगा की हाथी को गणपति यानी की गणेश जी का प्रतीक मानकर पूजा की जाती है। इन सभी बातों से यह तो साफ ही पता चल रहा है की हाथी का हमारे जीवन में काफी महत्व है और उसी के अनुसार आज हम आपको वास्तु शास्त्र में भी हाथी का महत्व बताने जा रहे है, जिसे कर लेने से आपके घर में कभी भी धन आदि की कोई कमी नहीं रहेगी।

आपको सबसे पहले तो बता दें की यदि आप किसी भी कारण से लंबे समय से धन संबंधी समस्या से परेशान चल रहे है तो आप को ज्यादा कुछ नही करना है बस आपको चांदी से बना हाथी जो की वास्तु शास्त्र के अनुसार काफी शुभ माना जाता है इसे अपने घर मे लाने से आपके घर में पॉजिटिविटी बढ़ाने में मदद करते हैं। जिससे की आपकी घर की आर्थिक स्थितियो तो सुधरती ही है साथ ही साथ आपके घर में शांति का माहौल भी बनता है।

बता दें की चांदी से बना हाथी अगर घर या ऑफिस में रखा जाए तो ऐसा करने से उस स्थान से सभी दोषों का नाश होता है और यदि आपके घर या ऑफिस में नकारात्मक्ता होती है तो वो भी दूर हो जाती है तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। आपको यह भी बता दें की यदि आप ऐसा करते है तो आपके ऊपर तथा आपके परिवार पर माँ लक्ष्मी की बराबर कृपा बनी रहती है। इसके अलावा आपको यह भी बता दे की यदि आप चांदी से बना हाथी घर या ऑफिस की टेबल पर रखते है तो इससे आपके सभी रुके हुए कामों में गति आने लगती है और साथ ही आपके तरक्की का भी योग बनाने लगता हैं। चांदी का हाथी उत्तर दिशा में रखना बहुत ही शुभ होता है।

आपको बता दे की चाहे आपका घर हो या फिर आपका ऑफिस टेबल के अतिरिक्त आप चांदी का हाथी अपनी तिजोरी यानी की गल्ले में रखना भी काफी शुभ माना जाता है। ज्यादा अच्छे परिणाम के लिए आप इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या गल्ले में रख देना चाहिए।इसके अलावा यह भी कहा जाता है की जब भी कभी पति-पत्नी में नहीं बनती और अक्सर ही किसी ना किसी बात पर विवाद होता रहता हैं तो ऐसे में इमहे चांदी से बने हाथी के जोड़े को अपने बेडरूम में उत्तर की दिशा में रखना चाहिए। बता दे की इससे पति-पत्नी के जीवन में खुशहाली बनी रहती है और आगे कभी किसी तरह का झगड़ा आदि नहीं होता है।