देश के नंबर 1 यूट्यूबर अमित भड़ाना ने छूआ कामयाबी का एक और शिखर, सम्मानित हुए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होना आसान है, आप कुछ ऐसा कंटेंट डालिए जो लोगों को पसंद आए कुछ ही समय में ढेरों लाइक्स । दरअसल ऐसा होता नहीं है । सोशल मीउिया के प्लेटफॉर्म पर कई आए और चले गए लेकिन पकड़ को मजबूती से बनाए रखना सबके बस की बात नहीं । लेकिन अमित भड़ाना वो नाम है जिसने पिछले कुछ सालों में ना सिर्फ पकड़ बनाई बल्कि अपनी पकड़ को इतना मजबूत भी कर लिया कि वो देश का नंबर वन यूट्यूबर बन गए हैं ।
अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर करीब 13.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है और 800 मिलियन से ज्यादा के इंडोर्समेंट उनके पास है। लोकप्रियता के शिखर पर आने के बाद अमित भड़ाना को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।इतना ही नहीं हाल ही में अमित भड़ाना को एक खास सम्मान से भी नवाजा गया है ।यह फंक्शन 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित हुआ था। इंडियन सिनेमा में अहम योगदान देने वालों को यह सम्मान दिया जाता है।
हरयाणवी अंदाज पर फोकस करके वीडियो तैयार करने वाले अमित भड़ाना ने हाल ही में एक गाना भी प्रोडूस किया जिसका टाइटल हैं “PRICHAY”, इस गाने ने रिलीज़ होने के बाद से ही जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है। पहले 3 घंटों में ही इस गाने पर 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए थे।यूट्यूब पर अमित भड़ाना के गाने को करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और करीब 1 लाख कमेंट भी इस गाने पर आ चुके है जो अमित भड़ाना की बेहद तारीफ कर रहे है। माना जाए तो इस गाने ने सिर्फ 6 दिन में ही म्यूजिक इंडस्ट्री मैंने नए रिकॉर्ड बना दिए है।
अमित भड़ाना के इस गाने में उनकी जिंदगी इस गाने के लिरिक्स उन्होंने सिंगर IKKA के साथ मिलकर लिखे है और साथ ही इस गाने में उन्होंने अपनी आवाज भी दी है। अमित भड़ाना के अंदाज को फैंस बेहद पसंद करते है और उनका कंटेंट भी फॅमिली कंटेंट है जो एक परिवार साथ मिलकर देख सकता है।अपने गाने की लोकप्रियता की वजह से अमित भड़ाना को इस साल के दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार में यबट्यूब क्रिएटर ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया है। अमित इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद बेहद खुश है और उनका कहना है की लोगों के प्यार और सम्मान से उन्होंने ये सब हासिल किया है।
देसी वीडियोज ने बनाई पहचान
अमित भड़ाना एकदम ठेठ देसी वीडियो बनाते हैं । यूट्यूब पर इनके वीडियो महीने तक नंबर वन पर ट्रेंड करते हैं । फिर चाहे वो भाई-बहन के वीडियो हों या फिर सैनिकों के सम्मान में बने हालिया वीडियो । एक-एक वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं । अमित भड़ाना के स्कूल लाइफ के वीडियो काफी चर्चा में रहे । अमित ने जब अपने घरवालों को यूट्यूब पर वीडियो का काम करने की बात बताई थी तो सब हैरान थे । लेकिन आज वही परिवार अपने बेटे पर गर्व भी करता है । अमित के चैनल की अर्निंग भी काफी ज्यादा है ।
इनके बारे में एक छोटी सी बात कही जाती है और वह काफी पॉपुलर है वह छोटी सी बात है जिसे मास्टर भी कह दे ना पढ़ाना उसका नाम है अमित भड़ाना आज अमित हर नौजवान के चहेते स्टार बन गए हैं बहुत ही छोटे से परिवार और अपनी साधारण सी जिंदगी में उन्होंने काफी संघर्ष किए और उन्हें खुद भी नहीं पता था कि वह इस मुकाम तक कभी पहुंच पाएंगे YouTube पर उनकी काफी वीडियो ट्रेंडिंग पर गई हुई है और बहुत ही कम समय में उन्होंने बहुत बड़ी बुलंदियों को हासिल किया है इस बुलंदी पर आने के लिए लोग अपनी उम्र भी खर्च कर देते हैं पर अमित भड़ाना ने अपनी मेहनत और लगन के द्वारा इसे हासिल किया है,