बसंत पंचमी से पहले ही इन 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत ,माँ सरस्वती की बरसेगी जमकर कृपा

भारत में, वसंत पंचमी की त्यौहार एक मुख्य हिन्दू त्यौहार है जिसे कई सारे लोग मानते हैं और इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। ये त्यौहार सर्दी के मौसम के खत्म होने को और बसंत ऋतु की शुरुवात को दर्शाता है। वसंत पंचमी के दिन जिन हिन्दू देवी को मुख्य रूप से पूजा जाता है वो माता सरस्वती है, जिन्हें की “ज्ञान की देवी” माना जाता है। माना जाता है कि विद्या व कला की देवी सरस्वती इस दिन मेहरबान होती हैं इसलिये उनकी पूजा भी की जाती है। जिस तरह  सैनिकों के लिए उनके शस्त्र और विजयादशमी का पर्व, उसी तरह और उतना ही महत्व कलाकारों के लिए बसंत पंचमी का है| चाहे वह कवि, लेखक, गायक, वादक, नाटककार हों या नृत्यकार, सब इस दिन का प्रारम्भ अपने उपकरणों की पूजा और मां सरस्वती की वंदना से करते हैं|

मां सरस्वती जन्म कथा:

एक पौराणिक कथा के अनुसार सृष्टि की रचना करने वाले भगवान ब्रह्मा ने ही पहला मनुष्य ‘मनु’ बनाया था। किन्तु उसे बनाने के बाद भी उन्हें सृष्टि पर कुछ अधूरेपन का एहसास हुआ। इसलिए उन्होंने अपने कमंडल में हाथ डाला, जल निकाला और धरती पर छिड़क दिया। जल का छिड़काव होते ही एक देवी प्रकट हुईं। देवी का रूप निराला था। उनके एक हाथ में वीणा और दूसरे में पुस्तक थी। भगवान ब्रह्मा ने देवी को ‘सरस्वती’ का नाम दिया और अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार किया। ब्रह्मा जी ने देवी से वीणा बजाने का आग्रह किया। वीणा का पहला सुर छिड़ते ही धरती में काँप उठी। वीणा के स्वरों के प्रभाव से जीव, जंतु, हवा, पेड़, पौधे हरा किसी में से स्वरों का आभास होने लगा। यूं लगा धरती जैसे जाग गई हो।

वही इस बार बसंत पंचमी 9 फरवरी की दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से पंचमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी, जो कि अगले दिन 10 फरवरी की दोपहर 2 बजकर 8 मिनट तक मान्य रहेगी। इस वर्ष पंचमी तिथि रविवार को है, साथ ही रवि सिद्धि योग एवं अबूझ नक्षत्र भी बन रहा है जिसका कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होने और हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने जा रहे है |

मिथुन राशि-

बसंत पंचमी से पहले ही मिथुन राशि के जातकों का किस्मत चमक जाएगी और आप अपनी कामयाबी के लिए जिन अवसरों की तलाश कर रहे थे वो आप को प्राप्त होंगे, धीरे धीरे आपको कामयाबी मिलने लगेगी और धन की प्राप्ति भी होगी,आप तेजी से आगे बढ़कर सफलता के नए रिकॉर्ड निर्धारित करेंगे आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है,लम्बे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत हो जायेगा, और सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी, आने वाला समय आपके लिए नई चुनौतियां लेकर आएगा लगातार बार-बार किया गया प्रयास आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा |

सिंह राशि-

इस बसंत पंचमी से पहले ही सिंह राशि वालों को बड़ी खुशखबरी मिलने के योग है | बौद्धिक कार्यों में रुचि होगी,अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपकी तरक्की के पूरे योग बन रहे है,आपका हंसी दिल वाला आंकड़ा आपकी सबसे बड़ी संपत्ति साबित होगा,आपके कार्य से समाज में और नौकरी के क्षेत्र में आपकी तारीफ हो सकती हैं कोई व्यक्ति या संस्था आपसे मदद ले सकती है,आप तेजी से प्रगति करते हुए आगे बढ़ेंगे,रिश्तेदारों और मित्रों की मदद भी आपको समय पर मिल सकती है जिससे आपका मन बहुत ही प्रसन्न हो जाएगा !

कुम्भ राशि-

इस बसंत पंचमी पर कुम्भ राशि वालों को अचानक धनलाभ हो सकता है, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं,लम्बे समय से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी,इन राशियों को जबरदस्त आर्थिक लाभ हो सकता है,पति पत्नी के बीच के संबंध रहेंगे,यह बदलाव आपके लिए शुभ फल देने वाला रहेगा,अपनी खुशी को ध्यान में रखें,अच्छी जानकारी साझा करेंगे,मित्रों के साथ उत्तम भोजन करने का अवसर आएगा,सकारात्मकता और सम्मान की भावना में वृद्धि होगी |