चार बार शादी के बंधन में बंध चुके इस एक्टर की चौथी पत्नी है बेटी से भी उम्र में चार साल छोटी, नाम जान रह जाएंगे दंग
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी ऐसे एक्टर्स हुए हैं जिन्होनें रियल लाइफ में शादी की परिभाषा ही बदल दी है। इन्हें देखकर ये तो कभी है कहा जा सकता है की शादी जिंदगी में एक ही बार होती है और प्यार भी लोग एक ही बार करते हैं। जी हाँ आज हम फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर की बात करके जा रहे हैं जिन्होनें एक दो बार नहीं बल्कि चार बार शादी की है और चौथी बार तो हद ही होगयी क्यूंकि इनकी चौथी पत्नी इनकी बेटी से भी उम्र में चार साल की छोटी है। आईये आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो एक्टर जो आजतक चार बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
बॉलीवुड के मशहूर खलनायकों में नाम शुमार है इनका
जी हाँ आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि कबीर बेदी हैं। कबीर बेदी ने फिल्म इंडस्ट्री में में पाने करियर की शुरुवात बाद बॉय के इमेज के साथ की थी। हालाँकि ये फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनका नाम लोग उनकी एक्टिंग टैलेंट की वजह से कम और लव अफेयर्स की वजह से ज्यादा लेते हैं। बता दें की 70 की दशक में मशहूर एक्टर्स में शुमार कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी 1946 को हुआ था, इनकी माँ एक ब्रिटिश महिला थी जबकि इनके पिता एक हिंदुस्तानी दार्शनिक थे। कबीर बेदी की माँ फ्रीडा पहली ऐसी ब्रिटिश महिला थी जिन्होनें बौद्ध धर्म को अपनाया था। कबीर बेदी की स्कूलिंग नैनीताल के शेरवुड स्कूल से हुई थी जिसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए उन्होनें दिल्ली के संत स्टीफन कॉलेज में एडमिशन ले लिया। कबीर बेदी जिंदगी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं रही है। कबीर बेदी ने पहली शादी मशहूर डांसर प्रतिमा बेदी से की थी, सूत्रों की माने तो प्रतिमा कबीर के साथ पहले से ही लिव इन रिलेशनशिप में थी लेकिन बाद में जाकर दोनों न शादी कर ली। कबीर और प्रतिमा के दो बच्चे भी है पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी। बता दें की इनके बेटे सिद्धार्थ ने 1997 में सुसाइड कर ली थी जिसकी वजह आज तक मीडिया में खुलकर सामने नहीं आ पायी, बेटे की मौत के बाद ही प्रतिमा समाज से अलग थलग रहने लग गयी थी और सूत्रों की माने तो उनकी मौत उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में एक दुर्घटना में हुई थी।
बॉलीवुड के इस खूबसूरत अभिनेत्री के साथ भी था कबीर बेदी का अफेयर
कबीर बेदी यूँ तो अपने लव लाइफ की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बने ही रहे हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इनका अफेयर एक जमाने में हिंदी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस परबीन बॉबी के साथ भी रहा है। दोनों काफी समय तक साथ थे लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ की दोनों को एक दूसरे से अलग होना पड़ा। इसके बाद कबीर बेदी ने एक ब्रिटिश फैशन डिज़ाइनर सुसैन हेम्फ्रेस से शादी की और दोनों एक बेटा भी है एडम बेदी जो की एक मशहूर इंटरनेशनल मॉडल हैं। एडम ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है और बतौर एक्टर इनकी फिल्म “हेलो” भी आयी थी लेकिन इनका जादू बॉलीवुड में कुछ ख़ास चल नहीं पाया और एडम वापिस लंदन में बस गए। कबीर और सुसैन का रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और कुछ सालों के बाद ही दोनों का तलाक होगया। इसके बाद कबीर बेदी ने 1990 में एक ब्रिटिश रेडियो आरजे निक्की से की और 2005 में इनका भी डाइवोर्स होगया, हालाँकि की निक्की से कबीर बेदी के कोई बच्चे नहीं हैं। इसके बाद कबीर ने चौथी शादी परबीन दोशांज नाम की एक मॉडल से की है, बताया जा रहा है की दोनों पहले से ही लिव इन में थे और कुछ महीनों पहले ही दोनों ने शादी कर ली। सूत्रों की माने तो परबीन कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से भी उम्र में चार साला की छोटी है लेकिन वो कहते है ना की प्यार न उम्र का बंधन देखती है ना ही धर्म की दीवार।