एक बार फिर आठ सालों के बाद काजोल बनने जा रही है माँ , फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुसखबरी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अजय देवगन की बीवी काजोल एक बार फिर से माँ बनने जा रही है . बता दें की काजोल और अजय के वैसे तो दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा, लेकिन इस बार काजोल रियल लाइफ मी नही बल्कि रील लाइफ मी माँ बनने जा रही है .जी हाँ आठ सालों के बाद एक बार फिर से माँ के किरदार में बॉलीवुड में काजोल की हो रही है बड़े परदे पर वापिसी , तो आईये आपको बताते हैं की आखिर किस फिल्म से करने वाली है काजोल फिल्म इंडस्ट्री में वापिसी और कैसा रहेगा उनका किरदार .

अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएँगी

आपको बता दें की आखिरी बार दर्शकों ने काजोल को शाहरुख़ के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में देखी थी .इसके बाद काजोल ने हाल ही में एक साउथ की फिल्म की थी बिजनेस मैन , इस फिल्म में काजोल एक बिजनेस वीमेन के रूप में दिखी थी और फिल्म में बतौर हीरो धनुष थे . अब एक बार फिर से काजोल अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म “इला” में नजर आने वाली हैं . आपको बता दें की इस फिल्म का निर्देशन परिणीता फेम डायरेक्टर परदीप सरकार करने जा रहे हैं और फिल्म के डायलॉग्स भी उन्होनें खुद ही लिखे हैं . सैफ और विद्या बालन अभिनीत फिल्म परिणीता परदीप सरकार की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी और इस फिल्म को दर्शकों समेत क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था . परदीप की माने तो इनकी आने वाली फिल्म इला परिणीता से बिल्कुल अलग होगी .

फिल्म में काजोल निभायेंगी सिंगल मदर का किरदार

बता दें की फिल्म इला एक गुजरती लेखक आनंद गाँधी के उपन्यास बेटा कागरो पर आधारित होगी और फिल्म में काजोल एक सिंगल मदर का किरदार निभाती नजर आएँगी . काजोल हमेशा से ही अपनी शाश्क्त एक्टिंग के लिए जानी जाती है और इसका प्रमाण लोगों को उनकी पिछली फिल्मों में मिल चूका है चाहे वो गुप्त हो दुश्मन हो या फिर कभी ख़ुशी कभी गम हो .इन तमान फिल्मों में काजोल ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है, बताया जा रहा है की फिल्म इला में काजोल के साथ अजय भी किसी रोल में नजर आ सकते हैं लेकिन उनका रोल काफी छोटा होगा .इससे पहले भी अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म राजू चाचा, दिल क्या करें और प्यार तो होना ही था जैसी फिल्मों में अजय और काजोल साथ नजर आ चुके हैं . काजोल और अजय की जोड़ी जितनी रियल लाइफ में हिट है उतनी ही ये जोड़ी ऑनस्क्रीन भी दर्शकों को खूब पसंद आती है . खैर अब तो काजोल के फैन्स को उनकी आने वाली फिल्म इला का इन्तजार होगा जो की बहुत जल्द रूपहले परदे पर उनके सामने होगी .