नया शो बंद होने के बाद कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कि उनका करियर बर्बाद होने के पीछे है किसका हाथ

अगर हम टीवी जगत की बात करे तो ये तो सभी जानते है कि टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नया शो अभी कुछ ही समय पहले शुरू हुआ था. जी हां हम यहाँ कपिल के नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शो की ही बात कर रहे है. बरहलाल अभी तक तो इस शो का नाम भी ठीक से लोगो को याद नहीं हुआ था, कि ये शो शुरू होते ही बंद हो गया. गौरतलब है कि यह एक गेम शो था, जिसे बड़ी धूमधाम से लांच किया गया था. वही दर्शको को भी कपिल के इस नए शो का बड़ी बेसब्री से इंतजार था. मगर अफ़सोस कि कपिल का ये नया शो वो कमाल नहीं दिखा पाया, जो कपिल के पहले दो शो ने दिखाया था.

जी हां इसे देखने में न तो दर्शको को मजा आ रहा था और न इसे करने में कपिल शर्मा को मजा आ रहा था. वैसे ये सब हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे, बल्कि ये तो खुद कपिल शर्मा का कहना ही. हालांकि इस शो के केवल तीन एपिसोड ही टेलीकास्ट हुए थे, लेकिन उसके बाद कपिल का ये शो दोबारा टीवी पर नहीं दिखा. जी हां कपिल के इस नए शो के बदले अब सोनी टीवी पर कपिल का पुराना शो ही दिखाया जा रहा है. बता दे कि इसकी वजह कपिल की खराब तबियत को बताया गया है. अगर खबरों की माने तो आज कल कपिल शर्मा खुद अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने हुए है.

गौरतलब है कि हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने शो को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी. जी हां कपिल शर्मा का कहना है कि उन्हें मालूम है कि उन्हें क्या करना है. इसके साथ ही कपिल शर्मा ने कहा कि जो लोग उनका करियर बर्बाद करना चाहते है, वो चाहे तो जितना मर्जी झूठ फैला सकते है. मगर इन सब से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद कपिल शर्मा ने कहा कि जब तक उन लोगो को इससे संतुष्टि मिल रही है, तब तक उन्हें ऐसा करने दीजिये. बरहलाल कपिल का कहना है कि उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कपिल का नया शो पच्चीस मार्च को शुरू हुआ था.

मगर जैसे ही इस शो के तीन एपिसोड हुए, वैसे ही इस शो की शूटिंग कैंसिल की जाने लगी. यहाँ तक कि कपिल ने अपना फोन भी बंद रखना शुरू कर दिया. वही इस बारे में चैनल का कहना है कि फ़िलहाल कपिल की तबियत खराब है और उनकी तबियत ठीक होने के बाद ही शो की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी. वही कपिल का कहना है कि उन्हें वास्तव में इस शो में मजा ही नहीं आ रहा था. इसलिए अब वो इस शो को नए तरीके से ही पेश करेंगे.

जी हां कपिल का कहना है कि उनके इस नए गेम शो में उनके पंच ही गायब थे. जिसके तहत उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. गौरतलब है कि कपिल के शूट कैंसिल करने के बाद से ही उन्हें लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी. ऐसे में कोई उनके हक़ में बोल रहा था, तो कोई उनके खिलाफ बोल रहा था. इसके इलावा कपिल के करीबी दोस्त ने उनके करियर बर्बाद होने की वजह उनकी गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस को बताया था. मगर इन सब बातों से परे हट कर कपिल खुद सामने आये और उन्होंने बताया कि अब वो और चैनल मिल कर फिर से शो को वापिस लाएंगे.

बरहलाल हम तो यही उम्मीद करते है कि इस बार कपिल शर्मा का शो लोगो का दिल जीतने में कामयाब हो सके.