79% लोग करते है रविवार को ये उपाय ,आप भी आजमाए
हर किसी के जीवन में ये तीन चीजें रोटी, कपड़ा और मकान बहुत जरूरी होता है। लेकिन अक्सर रोटी और कपड़ा तो किसी तरह लोग जुटा लेते हैं लेकिन अपना खुद का घर इतनी आसानी से नहीं मिल पाता। अगर आप चाहते हैं कि आपका अपना घर हो और कई कोशिशों के बाद भी आपका घर बन नहीं पा रहा है। आपके घर में धन संबंधी समस्या हैं या फिर आप लोन लेकर भी घर बनाना चाह रहे लेकिन वो भी सफल नहीं हो पा रहा है तो ऐसे समस्याओं के लिए कुछ उपाय आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत ही लाभदायक होगा। ये उपाय लाल किताब से खोजकर लाया गया है।
पहला उपाय
ये रविवार से शुरू करें और 108 दिन तक लाल रंग या फिर हल्की भूरी रंग की गाय को दूध पिलाएं।
दूसरा उपाय
12 रविवार तक सफेद गाय के बछड़े को मसूर की दाल व गुड़ खिलाएं।
तिसरा उपाय
ये रविवार से शुरू करें और रोज 108 दिन तक प्रात: उठकर गणेश जी को लाल फूल चढ़ाएं।
चौथा उपाय
12 रविवार तक लगातार करें, किसी भी गणेश जी के मंदिर में जाकर गणेश जी को गुड़ व गेहूं अर्पित करें।
पांचवा उपाय
रविवार को नीम की लकड़ी से छोटा सा घर बनाएं और उसे सजाएं और किसी मंदिर में उसे दान कर दें।
छठां उपाय
12 रविवार तक लगातार किसी मेहनती मजदूर की संतान को लोहे से बना खिलौना दान कर दें।
सातवां उपाय
पूजा घर में मिट्टी का घिरौंदा बनाए और उसमें रोज शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाएं।