अचनाक कम होने लगे वजन तो यह खुशी नहीं बल्कि चिंता की बात है, जानें वजह

आज जिस तरह से हुमरी जीवनशैली बदलती जा रही है उसकी वजह से हम कई तरह के अंजान रोगों से ग्रस्त होते जा रहे है। मगर आपको यह भी बता दें की अंजान रोगों की बात तो ठीक है मगर हम ज़्यादातर उन रोगों तथा समस्याओं से ग्रसित हो रहे है जिनके बारें में हम जानते भी अच्छे तरह से है मगर फिर भी हम उसपर गौर नहीं कर पाते। ऐसी ही समस्या में से एक है टीबी, जो एक संक्रामक बीमारी है। आपको यह पता होना चाहिए की कोई भी संक्रामक बीमारी किसी व्यक्ति के चुने या उसका झूठा खाना या फिर उसका संक्रमित खून चढ़ना आदि करते है तो उस व्यक्ति की बीमारी आपको भी हो सकती है और टीबी भी ऐसी ही एक बीमारी है जिसके कीटाणु हवा के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति में पहुंचते हैं।

बता दें की अगर आपने समय पर वक़्त रहते टीबी का इलाज ठीक से नहीं कराया हो तो यह मामूली सा समझ आने वाला रोग आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है ठीक कैंसर या एचआईवी की तरह। बताना चाहेंगे की टीबी के दौरान आपको काफी समय से खांसी आती है और इसे कभी भी सिर्फ फेफड़ों से जुड़ी समस्या समझने की भूल नहीं कीजिएगा क्योंकि यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है जैसे की हडि्डयां, जोड़, पेट, आंत, दिमाग, किडनी, जननांग व मुंह-नाक आदि जगहों पर भी टीबी हो सकती है। आज हम आपको टीबी से बचने और इसके लक्षण के बारे में बताने जा रहे है ताकि आप भी इस समस्या के पनपने से पहले ही सतर्क हो जाएँ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की टीबी की बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण खांसी होता है, मगर ज़्यादातर लोग इसे साधारण खांसी समझ कर आमतौर पर नज़रअंदाज़ कर देते है और यही वजह है की ये साधारण सी खांसी आपके लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाती है अगर आप इसे गंभीरता से नहीं लेते है और समय रहते डॉक्टरी जांच नहीं करवाते है तो।

आपको यह भी बता दें की इस बीमारी के दौरान आपको पूरे दिन कुछ भी खास महसूस नहीं होता है लेकिन जैसे जैसे शाम ढलती है आपको बुखार आने लगता है। बता दें की यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो निश्चित रूप से ये टीबी का लक्षण हो सकता है। आप इस दौरान यह भी महसूस करेंगे की टीबी की बीमारी में आपको अक्सर ही सीने में दर्द की शिकायत रहती है इसलिए बेहतर होगा की जितनी हो सके उतनी जल्दी डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए।

इस बीमारी की सबसे खास बात ये होती है की जब आप इस बीमारी से ग्रस्त होते है तो आप देखेंगे की आपका वजन अचानक से काफी तेज़ी से कम होने लगता है। इसलिए यदि कभी भी आपको लगे की आप बिलकुल स्वस्थ्य है मगर आपका वजन अचानक से कम होने लगे तो इसे कभी भी हल्के में नहीं लें। देखा गया है की इस बीमारी के होने पर आपको भूख लगना भी बंद हो जाती है ऐसे में बहुत ही जरूरी है की आप जल्दी से जल्दी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेना शुरू कर दें।