अपने ही शादी में पति के साथ मिलकर मोना सिंह ने मचाया खूब धमाल
आज का जमाना सोशल मीडिया का है इसलिए किसी भी चीज के बारे में जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए ही मिलती है। वहीं आपको बता दें कि आजकल तो सितारों की हर पल पल की खबर सोशल मीडिया पर आते ही रहती है, ऐसे में हाल ही में टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह को लेकर काफी खबरें आ रही है। हो भी क्यों न भला इन्होने कल यानि की 27 दिसंबर को शादी कर ली । उन्होंने दक्षिण भरतीय इनवेस्टमेंट बैंकर श्याम संग सात फेरे लिए हैं ।
मोना और श्याम एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे । ये शादी करीबी दोस्त और परिवारवालों के बीच हुई। मोना की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं और इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं । 38 साल की मोना ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना और वो दुल्हन बन बेहद खूबसूरत लग रही थीं । मोना ने हाथों में कलीरे पहनी थीं और लहंगे के साथ व्हाइट ज्वैलरी मैच की थी। वहीं श्याम पीले रंग की शेरवानी में नजर आए ।
‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ सीरियल से हिट होने वाली मोना के दोस्त गौरव गेरा भी शादी में पहुंचे थे । गौरव ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। मोना अपनी शादी में डांस करती हुई भी नजर आईं । इसके अलावा एक्ट्रेस रक्षंदा खान ने भी मोना की शादी में शिरकत की।मोना सिंह की शादी का सुर्ख लाल जोड़ा प्रियंका चोपड़ा के शादी के लाल जोड़े से मैच कर रहा है। साथ ही ज्वैलरी भी लगभग एक जैसी है। ऐसा लग रहा है मोना ने प्रियंका के लुक से इंस्पायर होकर अपना लहंगा बनवाया । कुछ तस्वीरों में मोना और श्याम शादी की रस्में निभाते दिखे।
इससे पहले मोना की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त नजर आए थे। शादी से पहले मोना अपनी बैचलर पार्टी भी एंज्वॉय करती दिखी थीं। इसमें मोना के टीवी इंडस्ट्री के कई दोस्त पहुंचे थे। बताते चलें कि मोना ने टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। उनका ये शो बहुत हिट हुआ। हालांकि ये शो साल 2003 से 2006 तक चला था। इसमें मोना सिंह ने जसमीत वालिया का किरदार अदा किया था। इस शो के लिए मोना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया।
इसके बाद मोना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ और ‘प्यार को हो जाने दो’ जैसे हिट टीवी सीरियल में दिखीं । मोना को फिल्मों में भी मौका मिला । राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘3 इडियट्स’ में मोना सिंह ने करीना कपूर की बहन का किरदार निभाया था। यह मोना की पहली फिल्म थी। वैसे तो मोना का किरदार छोटा था लेकिन उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी।
इस साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिशन ओवर मार्स’ में मोना सिंह ने इसरो की एक वैज्ञानिक (मौसमी घोष) की भूमिक अदा की थी। एकता कपूर की इस वेब सीरीज में मोना द्वारा निभाया किरदार महिला सशक्तिकरण की भावना से भरपूर था। आठ एपिसोड की इस वेब सीरीज में मोना ने एक जुझारु महिला का किरदार अदा किया है।