कर्ज के बोज और बीमारी से है परेशान तो जरूर करें ये काम, हर परेशानी से तुरंत मिलेगी मुक्ति
आपने अक्सर ही देखा होगा की अपनी सुंदरता निखारने के लिए और दूसरों की बुरी नजर से बचने के लिए महिलाएं आमतौर पर काला टीका या काजल का इस्तेमाल करती है, इसके अलावा आपने काजल का इस्तेमाल बच्चों के ऊपर होते भी देखा होगा और यहाँ भी बच्चों को दूसरों की बुरी नजर से बचाने के लिए ही काजल लगाया जाता है। हालांकि यह एक प्राचीन समय से चली आ रही प्रथा है मगर आजकल लोग इसी प्रथा को एक फैशन के रूप से भी इस्तेमाल करने लग गए है और इसके अलावा और भी कई तरह से इस काजल का इस्तेमाल होने लगा है जिनमे से एक बहुत ही महत्वपूर्ण इस्तेमाल आज हम आपको बताने जा रहे है, जो यकीनन ही आपके लिए या कुछ बेहद जरूरतमन्द लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। आज हम आपको बताएँगे की काजल का इस्तेमाल ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि कई प्रकार के टोटकों में भी किया जाता है।
सबसे पहले तो आपको बता दें की अगर आपके घर के सदस्यों के बीच किसी भी तरह का कोई मनमुटाव आदि चल रहा हो तो आपको सिर्फ ये आसान सा काम कर लेना है। आपको बस इतना करना है की आप एक काला कपडा ले लीजिये और उसमें आप पानी वाला एक नारियल लपेट लें और उस लपेटे हुए नारियल पर काजल की 21 टीके लगा दीजिये और फिर इतना करने के बाद इसे अपने घर के बाहर कहीं पर टांग दीजिये, आप खुद ही महसूस करेंगे की आपके घर का माहौल अब पहले से काफी सुधरने लगाता है और लोगों का आपसी मनमुटाव भी दूर हो रहा है। साथ ही साथ आप यह भी देखते हैं की आपके घर में मौजूद लोगों के बीच पहले की अपेक्षा और भी मजबूत रिश्ते बनाने लगते है।
इसके अलावा आपको बता दे की अगर आपको कभी भी ऐसा लगता है की आपकी नौकरी पर किसी तरह का कोई संकट है जिकि वजह से आपकी नौकरी जा भी सकती है तो ऐसे में आप चाहें तो इस उपाय को आजमा सकते है। इसके लिए आपको केवल 5 ग्राम की एक डली वाला सुरमा लेकर उसे कहीं सुरीक्षित तरह से ज़मीन में गाड़ देना है, लेकिन ऐसा करते वक़्त इस बात का विशेष ध्यान रहे कि डली एक ही हो और ठीक 5 ग्राम की हो तभी इसका असर पड़ेगा और आपकी नौकरी जो छीनने वाली है वो आपके पास ही रहेगी।
बताना चाहेंगे की यदि कभी किसी मौके पर आपको ऐसा लगे की आपको खुद के अंदर नकरात्मकता महसूस हो रहा ही तो ऐसा में आप काजल का टोटका आजमा सकते है जो निश्चित रूप से आपके लिए काम करेगा। बता दें की जब भी आपको ऐसा महसूस हो तो आप एक शीशी में काला सुरमा भर लें और उसे शनिवार के दिन इसे अपने सिर से पैरों तक 9 बार वार लें, इतना करने के बाद इसे किसी साफ औ सुरीक्षित जगह पर गड़ दें और वापिस लौटते वक़्त पलटकर ना देखें। आपके ऐसा करने से धीरे धीरे आपकी अंदर की नकारात्मक सोच आदि समाप्त होने लगती है।