बॉलीवुड सितारों द्वारा पहनी ये ड्रेसेस थी बेहद भारी, इनका वजन जान दंग रह जाओगे

कई बार फिल्मी कलाकारों का काम दिखने में जितना आसान लगता हैं उतना होता नहीं हैं. खासतौर पर तब जब वे कोई ख़ास तरह का किरदार निभा रहे हो और उसके लिए उन्होंने कोई भारी कॉस्टयूम पहन रखी हो. जरा सोचिए इतनी भारी कॉस्टयूम पहन कर घंटो फिल्म की शूटिंग और डांस करना कितना मुश्किल होता होगा. इस बात को और गहराई से समझने के लिए आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ उन किरदारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी ड्रेस सबसे अधिक वजनी थी.

अमिताभ बच्चन – शहंशाह

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट थी. इस फिल्म में अमिताभ के लुक और ड्रेस के भी खूब चर्चे हुई थे. आपको जान हैरानी होगी कि फिल्म में अमिताभ के हाथ में लगे मेटल की डिजाइन काफी हैवी थी. इस पूरी ड्रेस का वजन 14 किलो से भी ज्यादा था.

अनुष्का शर्मा बॉम्बे वेलवेट

अनुष्का शर्मा ने बॉम्बे वेलवेट फिल्म के एक गाने में हरे रंग का खुबसूरत गाउन पहन रखा था. इस गाउन में आग की तरह सोने की कारीगरी की गई थी. निहारिका भसीन खान के द्वारा डिजाइन इस शाही गाउन का वजह करीब 35 किलो था.

अनुष्का शर्मा – ए दिल हैं मुश्किल

‘ए दिल हैं मुश्किल’ फिल्म के गाने ‘चन्ना मेरेया’ में अनुष्का ने जो खुबसूरत लहंगा पहन रखा था उसका वजन करीब 17 किलो से भी अधिक था.

दीपिका पादुकोण – गोलियों की रासलीला राम-लीला

दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने रोल को बखूबी निभाने के लिए जानी जाती हैं. यही वजह हैं कि आज वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. दीपिका की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में जब पहली बार उनका इंट्रो हुआ था तो उन्होंने लाल और सफ़ेद कलर का एक खुबसूरत घाघरा पहन रखा था. इस घाघरे का वजन करीब 30 किलो था.

माधुरी दिक्षीत – देवदास

देवदास फिल्म में चंद्रमुखी के किरदार में जान फूंकने वाली धक-धक गर्ल माधुरी अपनी एक्टिंग के साथ बेहतरीन डांस के लिए भी जानी जाती हैं. आपको जान हिरानी होगी कि देवदास फिल्म के गाने ‘काहे छेड़ मोहे’ में माधुरी ने जो ऑउटफिट पहन रखा था उसका वजन 30 किलो से भी ज्यादा था. हालाँकि इसके बाद भी उन्होंने शानदार डांस किया था.

श्रीदेवी – तमिल फिल्म ‘पुली’

तमिल फिल्मो से बॉलीवुड में कदम रखने वाली श्रीदेवी ने 2012 में फिर से एक तमिल फिल्म ‘पुल’ की थी. इस फिल्म में उन्होंने जो कॉस्टयूम पहन रखी थी उसका वजन लगभग 20 किलो था.

विवेक ओबरॉय – कृष 3

कृष फिल्म के तीसरे सिक्वल में विवेक ने ‘काल’ नाम के एक विलेन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में विवेक ने जो कॉस्टयूम पहन रखी थी उसका वजन 28 किलो था. इसे पहनने में उन्हें दो से तीन घंटे का समय लगता था और 7 से 8 हेल्पर की जरूरत पड़ती थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन – जोधा अकबर

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने साल 2008 में आई फिल्म ‘जोधा अकबर’ में जोधा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में वे महारानियों के द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक परिधान में नज़र आई थी. आपको जान हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए करीब 400 किलो सोने और अन्य कीमती नगो को गहनों के रूप में बदला गया था. यदि हम एक एवरेज की बात करे तो अकेली ऐश्वर्या ने ही पूरी फिल्म में अलग अलग मौको पर कुल करीब 200 किलो का सोना पहना था.