इस अभिनेत्री ने मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटक कर दे दी जान
जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर, कोई समझ नही कोई जाना नहीं। ये चर्चित लाइन राजेश खन्ना की फिल्म का है जो आजकल की जिम्मेदारियों और परेशानीयों से भरी है उसपर ज्यादा सटीक बैठ रही है। जिस तरह से आये दिन कई बॉलीवुड व टीवी के कलाकार अपनी जीवनलीला समाप्त करते हुए नजर आ रहे है यह वाकई बहुत चिंता का विषय बनता जा रहा है।
हाल ही में प्रत्युषा बनर्जी व बॉलीवुड फिल्मो की अभिनेत्री जिया खान और अब एक बार फिर से वैसा ही कदम उठाया है एक और अभिनेत्री ने, जी हाँ आपको बता दे कि भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार 19 जून 2017 के दिन मशहूर भोजपुरी मॉडल और अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव ने आत्महत्या कर ली। 29 साल की अंजली ने ‘हमका दारु नहीं मेहरारू चाही’, ‘लहू के दो रंग’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
जानकारी के मुताबिक अंजलि ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। अंजलि का शव मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार रविवार को अंजलि के फैमिली मेंबर उन्हें फोन कर रहे थे लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हो राग था, जिसके बाद परिवारवालों ने मकान मालिक को फोन मिलाया। मकान मालिक के पास घर की चाबियां थी, जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनकी आँखे फटी सी रह गयी, उन्होंने देखा की अंजलि फांसी पर लटकी हुई हैं, उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल लगाया। अंजलि अंधेरी वेस्ट में जुहू लेन की परिमल सोसाइटी में रहती थीं।
पुलिस ने अंजली के पूरे घर की तलाशी ली, ऐसे में पुलिस सुसाइड को लेकर शक कर रही है लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन छानबीन से यह बात सामने आ रही है कि वो तनाव में थी। अंजली के परिवारवालों ने उनकी शादी तय कर दी थी जिसके बाद से वो डिप्रेशन में थी।
आपको बता दे की हाल ही में 12 जून को मुंबई में एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। अभी तक यह पता नहीं चला है कि कृतिका की मौत आखिर कैसे हुई? मुंबई पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।