रोज अपने जीवन में होने वाले इन छोटी घटनाओं को बिल्कुल ना करें इग्नोर, बुरा समय आने का देता है संकेत
वैसे तो रोज ही हर किसी के जीवन में कोई ना कोई घटना होते ही रहती है. कई बार ये घटनाएं बड़ी होती है और कई बार ये छोटी होती है. बड़ी घटनाएं के तरफ तो लोगों का ध्यान अपने आप ही चल जाता है लेकिन अक्सर लोग अपने जीवन में रोज घटित होने वाली छोटी घटनाओं को इग्नोर कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. आज हम आपको आपके नित प्रतिदिन के जीवन में होने वाले छोटी घटनाओं के बारे बताने जा रहे हैं जिस पर यदि आप समय रहते ही ध्यान दे दें तो आगे जीवन में आने वाली बड़ी घटनाओं ने आप बाख सकते हैं. तो आईये जानते हैं की कौन सी है वो छोटी घटनाएं जिसपर ध्यान ना देकर आप अपनी जिंदगी में आने वाले बुरा समय को आमंत्रित करते हैं.
ये हैं वो छोटी छोटी घटनाएं जिनकों भूलकर भी ना करें इग्नोर
आपको बता दें की यदि आपके हाथ में पानी का ग्लास हो और अचानक वो आपके हाथ से छूट जाए तो इसका मतलब है की आप पाने जीवन में किसी गंभीर बीमारी के चपेट में आने वाले हैं. ऐसा होने पर इस बात को बिल्कुल भी इग्नोर ना करें और जल्द से जल्द अपने निजी डॉक्टर को दिखा कर अपने सेहत की जानकारी आवश्य ले लें. इसके अलावा यदि किसी शादी शुआ महिला के हाथ से उसके सिन्दूर की डिबिया गिर जाए तो ये इस बात का संकेत होता है की उस महिला के पति का जीवन किसी खतरे में है. इन संकेतों के अलावा अगर आपके घर में अचनक ही तेल की शीशी या फिर बोतल गिर जाए तो इसका मतलब होता है की आपके परिवार पर किसी कर्ज का बोझ आने वाला है ऐसी स्थिति को कभी भी अनदेखा ना करें अन्यथा आपके जीवन में मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है.
इन संकेतों को भी ना का करें अनदेखा
ऊपर दिए संकेतों के अलावा कुछ भी संकेत हैं जिन्हें किसी को भी भूलकर का भी इग्नोर नहीं करना चहिये जैसे की अगर पूजा या आरती करते वक़्त किसी के हाथों से पूजा की ये आरती की थाल गिर जाए तो ये किसी आने वाले अशुभ समाचार का संकेत होता है. इसके अलावा अगर दूध उबालते वक़्त दूध पतीले से गिर जाए तो ये व्यक्ति के मनोविकार को दर्शता है. ऐसा होना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पारिवारिक लोगों और दोस्तों से आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. पतीले से दूध का नीचे गिरना सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में चल रहे उथल पुथल को भी दर्शता है. ऐसा होना परिवार के सदस्यों के ख़राब हेल्थ का भी संकेत देता है इसलिए ऐसा होने पर इन सब बातों को भूलकर भी अनदेखा ना करें वरना बाद में भाड़ी नुकसान हो सकता है. अगर आपके हाथों से किसी भी तरह से काली मिर्च चिटक के बिखर जाए तो ये आपके रिश्ते ख़राब होने के संकेत देता है. कभी भी फटी पैंट और फटा वालेट ना रखें क्यूंकि अगर आपके फटे पैंट की जेब से या वालेट से सिक्का गिरकर जमीन पर गिर जाता है इससे लक्ष्मी माता नाराज होती हैं और आपके जीवन में आर्थिक तंगी आ सकती है.