अब Ola से कैब बुक करा के नॉर्थ कोरिया भी जा सकते हैं आप ! बेंगलुरू के एक यूजर को मिला 1.49 लाख का बिल
नॉर्थ कोरिया ऐसा नाम है जिसे सुनते ही सभी के जेहन में वहां के तानाशाह शासक किम जोंग का चेहरा सामने आता है। कहते हैं नॉर्थ कोरिया में किम जोंग की मर्जी के बिना एक पत्ता तक नहीं हिलता। ऐसे में जहां लोग वहां जाने से भी डरते हैं, वहीं बेंग्लुरू का एक लड़का नॉर्थ कोरिया जाना चाहता है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि फ्लाइट से नहीं बल्कि ओला कैब से। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, बेंग्लुरू के रहने वाले 21 साल के रोहित मेनडा ने नॉर्थ कोरिया जाने के लिए ओला कैब बुक किया, लेकिन इससे भी मजेदार बात तो ये है कि कैब बुक भी हो गई।
इतना ही नहीं रोहित को कैब का शेड्यूल डिटेल भी मिल गया और ड्राइवर का नाम भी उसके एप पर शो करने लगा। नॉर्थ कोरिया जाने के लिए रोहित को कितने पैसे देने होंगे, इसकी भी जानकारी उसे दिखाई देने लगी। बंगलुरू से दक्षिण प्योंगान की दूरी 13840 किलोमीटर दिख रही है और 5 दिन में सफर पूरा होने का दावा किया गया है। 10 रुपए किलोमीटर के हिसाब से इसके लिए 1,49,088 रुपये के खर्च का डिटेल भी शो होने लगा।
अब आप कहीं ये तो नहीं सोच रहे हैं कि क्या सच में ओला अब देश के साथ- साथ विदेश की सैर भी करवा रही है क्या, तो जरा रुकिए। इस घटना के बाद प्रशांत ने इसका स्क्रिनशॉट लेकर ओला को लूप में रखते हुए ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद ओला कंपनी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सिस्टम में गड़बड़ी होने की वजह से ऐसा हुआ है। उन्होंने इसके लिए रोहित से माफी भी मांगी और फोन रिस्टार्ट करने के कहा। रोहित ने ओला को जवाब दिया कि, ‘ऐसा सिर्फ मेरे फोन के साथ नहीं है बल्कि सबके फोन से ऐसी ही राइड्स बुक हो रही हैं। आपको हमारा फोन ठीक करने की जरूरत नहीं है, अपना सिस्टम ठीक करिए।’
रोहित के अलावे कुछ और ओला यूजर्स ने भी ऐसी ही शिकायत की है। लोगों ने सउदी अरब, अमेरिका, चीन और कनाडा जैसे देशों तक जाने के लिए राइड बुक करवाया और इसके लिए उन्हें 30 हजार से लेकर 6 लाख रुपए तक का किराया दिखाया। आपको बता दें कि रोहित के इस स्क्रीनशॉट् के बाद ऐसे स्क्रीनशॉट्स की लाइन लग गई। लोगों ने शेड्यूल की गईं ऐसी कई राइड्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें उन्होंने ऐसी विदेशी राइड्स बुक की थीं जो संभव ही नहीं हैं।
रोहित ने एक न्यूज चैनल को बताया कि ‘पूरी दुनिया में नॉर्थ कोरिया की न्यूज ट्रेंड करती है। मैंने एक बार गूगल मैप खोलने के बजाय ओला कैब पर नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया की रोड कनेक्टिविटी देख रहा था। तभी मैंने देखा कि वहां कैब बुकिंग का भी ऑप्शन था। मैं कैब को बुक होते देख मैं खुद हैरान रह गया।’ खैर भले ही ये ओला वालों की टेक्नीकल खराबी हो, लेकिन लोग तो इससे खूब मजे ले रहे हैं। वैसे आपको याद दिला दें कि हाल ही में मुंबई के एक ऊबर कैब ड्राइवर ने अपनी लोकेशन अरब सागर में दिखा दी थी।