ये हैं टीवी के सबसे महंगे कलाकार, एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी रकम
दोस्तों टीवी एक ऐसा माध्यम हैं जिसके द्वारा आप देश के कोने कोने में कार्यक्रम को प्रसारित कर सकते हैं. आज की तारीख में लोग सिनेमाघरों में जाने से ज्यादा टीवी देखना पसंद करते हैं. इसका कारण ये हैं कि इसका आनंद आप घर में ही ले सकते हैं, वो भी बहुत मामूली सी कीमत चूका कर. टीवी की वजह से कई लोगो का टाइमपास हो जाता हैं. टीवी पर आने वाले सीरियल्स महिलओं में काफी पसंद किए जाते हैं. इन सीरियल्स में आने वाले कलाकार भी काफी फेमस हो जाते हैं. इनकी पॉपुलैरिटी भी किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं होती हैं.
अब तक लोगो को गलत फ़हमी थी कि सिर्फ बॉलीवुड के सितारे ही ज्यादा पैसा कमाते हैं. लेकिन आपको जान आश्चर्य होगा कि कुछ टीवी सितारें ऐसे भी हैं जो कमाई के मामले में इन बॉलीवुड सितारों की बराबरी भी कर सकते हैं. जहाँ एक तरफ बॉलीवुड सितारे हर फिल्म के हिसाब से पैसा चार्ज करते हैं तो वहीँ ये टीवी कलाकार सीरियल के हर एपिसोड के अनुसार फ़ीस लेते हैं. अब जरा सोचिए बॉलीवुड कलाकार तो एक साल में ज्यादा से ज्यादा एक दो फिल्म ही करते हैं. लेकिन ये टीवी के सीरियल्स में तो कई सारे एपिसोड होते हैं. ऐसे में ये सितारे जब हर एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं तो साल के अंत में इनके पास करोड़ों रुपए जमा हो जाते हैं.
इसी बात से पर्दा उठाते हुए आज हम आपको बताएंगे कि ये टीवी के कलाकार सिर्फ एक एपिसोड शूट करने के लिए कितने पैसे लेते हैं. इसके लिए हम टीवी के कुछ मशहूर कलाकारों की पैर एपिसोड की फिस आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
1. हिना खान
वैसे तो हिना खान टीवी इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं लेकिन बिग बॉस 11 के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. ऐसे में हिना खान ने अपनी पर एपिसोड की फ़ीस भी 1 लाख से बढाकर डेढ़ लाख कर दी हैं.
2. जेनिफर विंगेट
बेहद सीरियल से लोगो की फेवरेट बनी जेनिफर विंगेट हर एपिसोड के लिए पुरे एक लाख रुपए चार्ज करती हैं. अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जेनिफर कितने पैसे कमाती होगी.
3. अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता से पॉपुलर हुई अंकिता लोखंडे वर्तमान से टीवी से दूरी बनाए हुए हैं. दरअसल वो इन दिनों फिल्मो की ओर रुख कर रही हैं. हालाँकि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अंकिता टीवी के हर एपिसोड के लिए 1 लाख से 1.40 लाख तक चार्ज करती हैं.
4. साक्षी तंवर
साक्षी तंवर घर घर में एक जाना पहचाना चेहरा हैं. वे काफी पुरानी कलाकार हैं और कई सीरियल्स में काम कर काफी फेमस भी हो गई हैं. ऐसे में वो आज भी हर एपिसोड के लिए 1 से 1.50 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.
5. राम कपूर
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल से सबके फेवरेट बने राम कपूर हर एपिसोड का 1.5 लाख चार्ज करते हैं.
6. रोनित राय
टीवी और फिल्म दोनों ही जगह अपनी पकड़ मजबूत करने वाले रोनित राय हर एपिसोड की 1.25 लाख फीस लेते हैं.
7. करण पटेल
‘ये हैं मोहबत्तें’ से फेमस हुए करण पटेल हर एपिसोड के लिए 1 लाख से 1.25 लाख लेते हैं.