गरीब किसानो के खातें में आए पीएम मोदी के भेजे 2000 रुपए, यहाँ देखे सबूत
दोस्तों इस बात में कोई शक नहीं कि भारत के किसान उसके दिल की असली धड़कन हैं. इन किसानो की दिन रात की मेहनत का ही ये नतीजा हैं कि आज हम घर बैठे भरपेट और अच्छा खाना नसीब होता हैं. ऐसे में हमें और देश की सरकार को इनके बारे में जरूर सोचना चाहिए. इसी कड़ी में हाल ही में गोरखपुर में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘ किसान सम्मान निधि स्कीम’ लांच करी थी. इस स्कीम के लांच होने के कुछ ही घंटो के अंदर अब किसानो के बैंक में 2000 रुपए आना शुरू हो गए हैं. यह पैसे मोदी की किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत पहली किश्त के पैसे हैं. ये रकम किसानो को हर चार महीने में मिलेगी ताकि उन्हें खेती में कुछ सहायता प्राप्त हो सके.
ऐसा पहली बार हुआ हैं जब किसी सरकार ने जिस दिन स्कीम लांच करी उसी दिन लोगो के खाते में सीधा पैसा आ गया. इस स्कीम का लाभ लेने वाले एक किसान ने अपने मोबाइल में आए सेसेज का स्क्रीन शॉट भी बतौर साबूत शेयर किया हैं. उधर मोदी ने भी इस स्कीम को लांच करने के बाद इससे जुड़ी जानकारी ट्विटर के जरिये अपने फॉलोवर्स को बतलाई हैं. मोदी ट्विटर पर लिखते हैं कि – “आज 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में #PMKisan की पहली किस्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला. यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था. हमारे अन्नदाता देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात परिश्रम करते हैं. उनके कल्याण के लिए काम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीएम मोदी द्वारा भेजी गई 2000 की राका सिर्फ उन्ही किसानो के खाते में जाएगी जिन्होंने इस निति के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हैं. जिन किसानो ने रजिस्ट्रेशन किया था उनमे से कुछ को ये पैसा इल चूका हैं जबकि कुछ के खाते में आना बाकी हैं. जिन किसानो को ये पैसा मिला हैं उनके मोबाइल में एक एसएमएस भी आया हैं जिसमे लिखा हैं कि “पीएम-किसान योजना के तहत 2000 रुपये की पहली सम्मान राशि आपके बैंक खाते में भेज दी गई है. आशा करता हूं कि हर चार महीने पर मिलने वाली इस राशि से आपको खेती की जरूरतों में मदद मिलेगी. शुभकामनाएं सहित – नरेन्द्र मोदी.”
इस तोजना से हर साल तकरीबन 75 हजार किसानो को फायदा मिलेगा. इसके लिए राज्य की सरकारों को अपने यहाँ के किसानो की सही लिस्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौपनी हैं. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि यह लाभ सिर्फ उन किसान भाइयों को ही दिया जाएगा जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि हैं. किसानो को हर साल 6000 की ये आर्थिक मदद 2000 की तीन किश्तों के रोप्प में मिलेगी. ये किश्त हर चार महीने बाद दी जाएगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के 10 ऐसे किसानो को भी चुना हैं जिन्हें पद्मश्री दिया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब देश में किसी किसान को पद्मश्री दिया जाएगा.
आज 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में #PMKisan की पहली किस्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था।
हमारे अन्नदाता देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात परिश्रम करते हैं। उनके कल्याण के लिए काम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। pic.twitter.com/brCI8cLeuA
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019
पीएम मोदी द्वारा देश के किसानो के लिए बनाई गई ये निति सच में तारीफेकाबिल हैं. यदि आपको भी ये जानकारी पसंद आई तो इसे दूसरों के साथ शेयर करे ताकि हर कोई इसका लाभ उठा सके.