बत्तियां बुझते ही पुनीश और बंदगी ने पार की सारी हदें, खुलेआम किया ऐसा घटिया काम
बिग बॉस का घर चर्चों का घर है ये तो हम सभी जानते हैं और ये भी जानते हैं कि आए दिन कुछ न कुछ खबरें वहां से आती रहती हैं। लेकिन इस बार कुछ ऐसी खबर सामने आई है जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। वैसे कहा तो ये जाता है कि बिग बॉस फैमिली शो है लेकिन इस बार घर में मौजूद एक कपल ऐसी हरकतें कर रहे हैं इसे देखने के बाद कोई नहीं कहेगा कि ये फैमिली शो है।
पुनीश और बंदगी ने किया यह..
जी हां हम बात कर रहे हैं पुनीश और बंदगी कालरा की जो आजकल अपनी हरकतों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभी कुछ ही दिन पहले इन्हें घर में लिपलॉक करते देखा गया जिसके बाद आए दिन ये एक दूसरे के साथ ऐसे ही किस करते रहते हैं। लेकिन अगर आपने शो देखा होगा तेा आपको पता होगा कि हाल ही में ‘बिग बॉस’ में कैप्टन पुनीष के संचालन में कंटेस्टेंट को रॉकेट लग्जरी टास्क करना था।
टास्क के दौरान पुनीष की घर में सभी कंटेस्टेंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी लेकिन पुनीष बीच में बार-बार बंदगी के मिलने के लिए टास्क लोकेशन छोड़कर घर के अंदर जाते रहे। इतना ही नहीं इन्होंने तो इस बार हद ही पार कर दी जी हां जैसे ही ‘बिग बॉस’ के घर में लाइट बंद हुई तो पुनीश और बंदगी एक बार फिर कोजी होकर रोमांस करते दिखे।
इन्होंने कैमरे की भी परवाह किए बिना खुलेआम ही लिप लॉक और लवी-डवी मूमेंट करने लगे। इस तरह की बोल्डनेस बिग बॉस के घर में अभी तक देखने को नहीं मिली है। जब उन्हें टास्क के लिए बाहर होना था उस समय भी वे बेडरूम में आकर बंदगी के साथ लेट गए। वे वहां उन्हें किस करते रहे और फिर कंबल में घुस गए। इस तरह की हरकतें करके इन दोनों ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी।